मारुति पर प्रतिस्पर्धा आयोग के 200 करोड़ के जुर्माने पर एनसीएलएटी की रोक

By भाषा | Updated: November 22, 2021 21:51 IST2021-11-22T21:51:28+5:302021-11-22T21:51:28+5:30

NCLAT stays on Competition Commission's fine of 200 crores on Maruti | मारुति पर प्रतिस्पर्धा आयोग के 200 करोड़ के जुर्माने पर एनसीएलएटी की रोक

मारुति पर प्रतिस्पर्धा आयोग के 200 करोड़ के जुर्माने पर एनसीएलएटी की रोक

नयी दिल्ली, 22 नवंबर राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने देश की अग्रणी कार निर्माता मारुति सुजुकी पर प्रतिस्पर्धा आयोग के लगाए गए 200 करोड़ रुपये के जुर्माने पर रोक लगा दी है।

एनसीएलएटी की तीन सदस्यीय पीठ ने सोमवार को प्रतिस्पर्धा आयोग की तरफ से गत 27 अक्टूबर को लगाए गए जुर्माने के आदेश पर रोक लगाने के साथ ही कंपनी को इस राशि का दस प्रतिशत जमा करने को कहा है। यह रकम एनसीएलएटी के पंजीयक के पास जमा करानी होगी।

अपीलीय पंचाट ने मारुति सुजूकी की तरफ से दायर अर्जी पर आदेश जारी करते हुए कहा कि वह इस मामले पर 15 दिसंबर को सुनवाई कर कोई फैसला करेगा।

प्रतिस्पर्धा आयोग ने मारुति सुजुकी को अपने डीलरों की तरफ से कारों पर दी जाने वाली छूट की पेशकश करने से रोकने पर यह जुर्माना लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCLAT stays on Competition Commission's fine of 200 crores on Maruti

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे