नयी दिल्ली, सात दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) ने हाल में 325 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 324.81 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया है।
कंपनी मुख्य तौर पर रियल एस्टेट कारोबार और परियोजना परामर्श क्षेत्र में काम करती है। कंपनी ने हाल में दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से जेपी इंफ्राटेक का अधिग्रहण किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।