एनबीसीसी को हरियाणा, राजस्थान में 300 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलीं
By भाषा | Updated: October 20, 2021 16:16 IST2021-10-20T16:16:13+5:302021-10-20T16:16:13+5:30

एनबीसीसी को हरियाणा, राजस्थान में 300 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलीं
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लि. को हरियाणा और राजस्थान में करीब 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में मिला है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे हरियाणा के सोनीपत के खानपुर कलां में बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के चरण तीन के निर्माण के लिए परियोजना प्रबंधन सलाहकार का कार्य मिला है।
इस परियोजना की लागत करीब 285 करोड़ रुपये की है।
एक अन्य सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के परिचालन, प्रबंधन और विकास के लिए स्वतंत्र इंजीनियर का कार्य मिला है। एनबीसीसी इस परियोजना के लिए स्वतंत्र इंजीनियरिंग सेवा प्रदान करेगी। यह ऑर्डर 12.40 रुपये (जीएसटी को छोड़कर सभी करों सहित) का है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।