बिहार का नवादा आकांक्षी जिलों की सूची में शीर्ष पर: नीति आयोग

By भाषा | Published: March 2, 2021 10:57 PM2021-03-02T22:57:54+5:302021-03-02T22:57:54+5:30

Nawada of Bihar tops the list of aspiring districts: NITI Aayog | बिहार का नवादा आकांक्षी जिलों की सूची में शीर्ष पर: नीति आयोग

बिहार का नवादा आकांक्षी जिलों की सूची में शीर्ष पर: नीति आयोग

नयी दिल्ली, दो मार्च नीति आयोग की जनवरी में जारी आकांक्षी जिलों की सूची में बिहार का नवादा शीर्ष पर है।

नीति आयोग ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा है कि नगालैंड का किफिर और अरूणाचल प्रदेश का नामसाई क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

असम के हैलाकांडी और मणिपुर में चंदेल क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग 112 आकांक्षी जिलों में विकास के छह क्षेत्रों में हुई प्रगति पर आधारित है।

ये छह क्षेत्र हैं, स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और मूल ढांचागत सुविधाएं। आयोग इन छह क्षेत्रों में हुई प्रगति के आधार पर हर महीने आकांक्षी जिलों की रैंकिंग करता है।

आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरूआत जनवरी 2018 में हुई। इस पहल का मकसद उन जिलों में विकास को तेज करना है, जो प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में अपेक्षाकृत पीछे रह गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nawada of Bihar tops the list of aspiring districts: NITI Aayog

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे