राष्ट्रीय डिजिटल दवा डेटा बैंक फार्मा क्षेत्र में ‘सूचना विषमता’ को दूर करने में मदद करेगा: सीसीआई

By भाषा | Updated: November 19, 2021 17:21 IST2021-11-19T17:21:29+5:302021-11-19T17:21:29+5:30

National Digital Medicines Data Bank will help bridge the 'information asymmetry' in the pharma sector: CCI | राष्ट्रीय डिजिटल दवा डेटा बैंक फार्मा क्षेत्र में ‘सूचना विषमता’ को दूर करने में मदद करेगा: सीसीआई

राष्ट्रीय डिजिटल दवा डेटा बैंक फार्मा क्षेत्र में ‘सूचना विषमता’ को दूर करने में मदद करेगा: सीसीआई

नयी दिल्ली, 19 नवंबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा किए गए फार्मा क्षेत्र के एक अध्ययन के अनुसार एक राष्ट्रीय डिजिटल दवा डेटा बैंक से ‘सूचना विषमता’ का समाधान करने के साथ ही विभिन्न राज्यों में नियामक जरूरतों के बारे में पता लगाने में मदद मिलेगी।

आयोग ने पाया कि घरेलू बाजार में ब्रांड प्रतिस्पर्धा, मूल्य प्रतिस्पर्धा से आगे निकल जाती है, जहां जेनेरिक ‘दवाओं’ का विपणन अलग-अलग ब्रांड नामों के साथ किया जाता है।

जेनेरिक दवाएं उपभोक्ताओं के लिए कीमतों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जिससे स्वास्थ्य देखभाल की लागत कम होती है और पहुंच में सुधार होता है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने राष्ट्रीय डिजिटल दवा डेटा बैंक की स्थापना सहित दवा की गुणवत्ता के मुद्दे पर बहुआयामी और सामंजस्यपूर्ण नियामक प्रतिक्रिया की बात कही है।

नियामक ने कहा कि ऐसा डेटाबेस सूचना विषमता को दूर करने में मदद करेगा और विभिन्न राज्यों में नियामक आवश्यकताओं के ‘मानचित्रण’ में महत्वपूर्ण सुझाव देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Digital Medicines Data Bank will help bridge the 'information asymmetry' in the pharma sector: CCI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे