Share Market Update: शुरुआती तेजी के बाद गिरावट, सेंसेक्स में ये रहे गिरने वाले प्रमुख शेयर

By भाषा | Published: June 20, 2022 11:05 AM2022-06-20T11:05:29+5:302022-06-20T11:05:39+5:30

शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुला। हालांकि बहुत जल्द इसमें गिरावट भी आने लगी।

Mumbai share market stock market declined after initial rally amid mixed global trends | Share Market Update: शुरुआती तेजी के बाद गिरावट, सेंसेक्स में ये रहे गिरने वाले प्रमुख शेयर

Share Market Update: शुरुआती तेजी के बाद गिरावट, सेंसेक्स में ये रहे गिरने वाले प्रमुख शेयर

मुंबई: प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी के साथ शुरुआत होने के बाद गिरावट देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स 254 अंक चढ़ा, लेकिन कुछ ही मिनट में सूचकांक ने ये बढ़त गवां दी और लाल रंग में चला गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सूचकांक 253.69 अंक की तजी के साथ 51,614.11 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 69.6 अंक बढ़कर 15,363.10 पर पहुंच गया।

प्रमुख सूचकांक हालांकि इस तेजी को बरकरार नहीं रख सके और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 287.1 अंकों की गिरावट के साथ 51,073.32 पर, जबकि निफ्टी 94.75 अंकों की गिरावट के साथ 15,198.75 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में टाटा स्टील, एमएंडएम, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक में तेजी देखने को मिली। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो और सोल में गिरावट थी, जबकि शंघाई और हांगकांग हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत गिरकर 112.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 7,818.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Web Title: Mumbai share market stock market declined after initial rally amid mixed global trends

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे