मुकेश अंबानी को बार-बार ईमेल से धमकी देने वाले 19 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस ने तेलंगाना से धरा

By आकाश चौरसिया | Published: November 4, 2023 04:09 PM2023-11-04T16:09:55+5:302023-11-04T16:31:44+5:30

मुकेश अंबानी को बार-बार धमकी देने वाले 19 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस ने तेलंगाना से हिरासत में लिया है। आरोपी ने ईमेल के जरिए उद्योगपति को जान से मारने की धमकी दी थी।

Mumbai Police arrests 19 year old accused from Telangana who repeatedly threatening Mukesh Ambani through emails | मुकेश अंबानी को बार-बार ईमेल से धमकी देने वाले 19 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस ने तेलंगाना से धरा

फाइल फोटो

Highlightsमुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया30 अक्टूबर और 1 नवंबर को दी थी उद्योगपति को धमकी19 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने शनिवार को उद्योगपति मुंकेश अंबानी को धमकी देने वाले 19 साल के आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। असल में आरोपी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक को जान से मारने की धमकी दे रहा था और उसने ईमेल के जरिए पहले 400 करोड़ रुपये की मांग की थी। 

मुंबई पुलिस ने कहा, उद्योगपति मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच एक बार फिर दो धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिसमें उन्हें पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। पिछले ईमेल में व्यक्ति (मेल भेजने वाले) ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी।

पुलिस के अनुसार, वनप्रद ने मुकेश अंबानी और कुछ महीने पहले उनके परिवार को धमकी भेजी थी, जिसमें उसने कहा था कि अगर फिरौती की रकम नहीं चुकाई तो वो ऐसी करने में देर नहीं करेगा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को अदालत में पेश किया गया और उसे 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

धमकी का आखिरी संदेश बेल्जियम से किया गया था
पिछले कुछ महीनों में अंबानी को जान से मारने वाली धमकी का तीसरा संदेश बीते सोमवार को मिला था। इसी में फिरौती की रकम 400 करोड़ मांगी थी। यह ईमेल पिछली दो धमकियों वाली ईमेल आईडी से ही भेजा गया था और पुलिस ने इसका पता बेल्जियम से लगाया है।

मुंबई पुलिस ने धमकी के मद्देनजर उद्योगपति की और उनके घर के आसपास की सुरक्षा भी बढ़ा दी थी। धमकी भरे आखिर ईमेल में आरोपी ने लिखा था कि अब फिरौती की रकम 400 करोड़ है और पुलिस हमें न ही ट्रेक कर सकती है और न ही गिरफ्तार कर सकती है। इसके साथ ही उसने कहा था कि चाहे आपकी सुरक्षा कितनी ही पुख्ता हो, हमारा केवल एक स्नाइपर ही तुम्हें मार सकता है। 

अगर आप 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे, हमारे पास भारत में सबसे अच्छे निशानेबाज, जो आपको मार देंगे

मुंबई पुलिस ने इसी क्रम में बेल्जियम स्थित ईमेल सर्विस मुहैया कराने वाले से संपर्क भी साधा था। पिछले शुक्रवार को शादाब खान होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने मुकेश अंबानी को धमकी भरा ईमेल भेजा और रुपये की मांग की। 20 करोड़ की फिरौती और इसका पता संचार बेल्जियम के कॉर्पोरेट का था। अशुभ संदेश में स्पष्ट रूप से लिखा था, "अगर आप 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे, तो हम आपको मार देंगे। हमारे पास भारत में सबसे अच्छे निशानेबाज हैं।"

Web Title: Mumbai Police arrests 19 year old accused from Telangana who repeatedly threatening Mukesh Ambani through emails

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे