150 देशों की GDP के बराबर है मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी, विश्व की टॉप-10 कंपनियों में शामिल RIL

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2019 10:39 AM2019-11-29T10:39:15+5:302019-11-29T10:41:23+5:30

रिलायंस कंपनी बाजार पूंजीकरण गुरुवार (28 नबवंर) को 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।

Mukesh Ambani's Reliance Company, the top 10 companies in the world, is equal to the GDP of 150 countries | 150 देशों की GDP के बराबर है मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी, विश्व की टॉप-10 कंपनियों में शामिल RIL

150 देशों की GDP के बराबर है मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी, विश्व की टॉप-10 कंपनियों में शामिल RIL

Highlightsइस आंकड़े को हासिल करने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई है।अगस्त 2005 में कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये था।

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) विश्व की टॉप-10 कंपनियों में शामिल हो गए है। रिलायंस कंपनी बाजार पूंजीकरण गुरुवार (28 नबवंर) को 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।

इस आंकड़े को हासिल करने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई है। इसके साथ ही यह कंपनी विश्व में करीब 156 देशों के बराबर है जिनकी GDP रिलायंस इंडस्ट्रीज से कम हैं। 

नव भारत टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में रिलायंस कंपनी की  वैल्यू पाकिस्तान की आधी जीडीपी के बराबर है। रिपोर्ट पाकिस्तान की कुल जीडीपी करीब 23 लाख करोड़ रुपये है। बता दें कि अगस्त 2005 में कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये था। 14 सालों में मार्केट कैप 10 गुना हो गया। 

मालूम हो कि गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण दस लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। 

बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेल से लेकर दूरसंचार तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण तेजी से बढ़ता हुआ 10.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शेयर मूल्य 0.73 प्रतिशत बढ़कर 1,581.25 रुपये पर पहुंच गया। 

Web Title: Mukesh Ambani's Reliance Company, the top 10 companies in the world, is equal to the GDP of 150 countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे