मुकेश अंबानी ने की आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात, औद्योगिक विकास और निवेश पर चर्चा

By भाषा | Published: March 1, 2020 04:30 AM2020-03-01T04:30:01+5:302020-03-01T04:30:01+5:30

Mukesh Ambani meets Chief Minister of Andhra Pradesh, discusses industrial development and investment | मुकेश अंबानी ने की आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात, औद्योगिक विकास और निवेश पर चर्चा

मुकेश अंबानी ने की आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात, औद्योगिक विकास और निवेश पर चर्चा

Highlightsवाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख के साथ उनके पुत्र अनंत और राज्य सभा सदस्य परिमल नाथवानी भी थे।मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने ‘नाडू- नेडा’ (तब और अब) कार्यक्रम स्कूलों और अस्पतालों में ढांचागत सुधार के लिए शुरू किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शनिवार को यहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक में राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से देर रात जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अंबानी के साथ राज्य सरकार की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं में रिलायंस की भागीदारी पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने ‘नाडू- नेडा’ (तब और अब) कार्यक्रम स्कूलों और अस्पतालों में ढांचागत सुधार के लिए शुरू किया है।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख के साथ उनके पुत्र अनंत और राज्य सभा सदस्य परिमल नाथवानी भी थे। सूत्रों के अनुसार यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बंद कमरे में हुई।

सीएमओ की विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘मुख्यमंत्री और अंबानी के बीच दो घंटे से अधिक बातचीत हुई।’’ इसमें कहा गया, ‘‘राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।’’ 

Web Title: Mukesh Ambani meets Chief Minister of Andhra Pradesh, discusses industrial development and investment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे