मुद्रा योजना में 2015-18 के बीच कर्ज सहायता से 51 लाख उद्यमियों का सृजन हुआ: ईरानी

By भाषा | Updated: November 26, 2020 23:45 IST2020-11-26T23:45:24+5:302020-11-26T23:45:24+5:30

Mudra Yojana created 51 lakh entrepreneurs with debt assistance between 2015-18: Irani | मुद्रा योजना में 2015-18 के बीच कर्ज सहायता से 51 लाख उद्यमियों का सृजन हुआ: ईरानी

मुद्रा योजना में 2015-18 के बीच कर्ज सहायता से 51 लाख उद्यमियों का सृजन हुआ: ईरानी

नयी दिल्ली, 26 नवंबर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुद्रा योजना के तहत 2015-18 के दौरान उपलब्ध करायी गयी 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कर्ज सहायता से देश में 51 लाख नए उद्यमी तैयार हुए।

महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री ईरानी पुरस्कार वितरण समारोह सोशल अंटरप्रेन्योरशिप ऑफ द ईयर अवार्ड इंडिया 2020 को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से अपने संबोधन में देश भर में काम करने वाले कोविड-योद्धओं के प्रति आभार भी जताया। इनमें से कई की अपने कार्य के दौरान कोविड-19 वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गयी।

ईरानी ने कहा कि 2016 से अब तक सरकार ने देश में 32 हजार से अधिक स्टार्टअप इकाइयों को मान्यता दी है।

उन्होंने कहा, ‘ इस देश ने कई दशक तक यह देखा कि गरीबों को बैंक से कर्ज और अन्य सुविधाओं से दूर रखा गया। आज यह बताते हुए खुशी होती है कि मुद्रा योजना के तहत 2015 से 2018 के बीच 10 लाख करोड रुपये के रिण दिए गए । इसकी मदद से 51 हजार नए उद्यमी पैदा हुए।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कारोबार सुगम बनाने को समर्पित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mudra Yojana created 51 lakh entrepreneurs with debt assistance between 2015-18: Irani

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे