मदरसन सुमी का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब आठ गुना बढ़कर 1,018.69 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: June 2, 2021 18:46 IST2021-06-02T18:46:57+5:302021-06-02T18:46:57+5:30

Motherson Sumi's fourth quarter net profit up nearly eight times to Rs 1,018.69 crore | मदरसन सुमी का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब आठ गुना बढ़कर 1,018.69 करोड़ रुपये

मदरसन सुमी का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब आठ गुना बढ़कर 1,018.69 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली दो जून वाहन उपकरण निर्माता मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड. (एमएसएसएल) ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा आठ गुना बढ़कर 1,018.69 करोड़ रुपये हो गया। इसका मुख्य कारण मजबूत बिक्री है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 135.66 करोड़ रुपये था।

वही वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय बढ़कर 16,971.91 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 14,434.48 करोड़ रुपये थी।

एमएसएसएल ने कहा कि उद्योग गतिविधियों के जोर पकड़ने और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसकी आय कोविड-19 से पहले की स्थिति से अधिक रही।

कंपनी को 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,569.37 करोड़ रुपये हुआ, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,294.44 करोड़ रुपये था।

हालांकि, वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को परिचालन से 57,369.91 करोड़ रुपये की आय हुई जो वित्त वर्ष 2019-20 में हुई 60,728.99 करोड़ रुपये की आय से कम है।

कंपनी के अध्यक्ष विवेक चांद सहगल ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के परिणाम हमारी टीम द्वारा विपरीत परिस्थितियों में विश्व स्तर पर की गई जबरदस्त मेहनत को दर्शाता है और वर्ष 2025 के लक्ष्यों को हासिल का मार्ग बनाता है।’’

एमएसएसएल ने बताया कि निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिए प्रत्येक 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 150 प्रतिशत की दर से 1.50 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। भुगतान आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन पर निर्भर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Motherson Sumi's fourth quarter net profit up nearly eight times to Rs 1,018.69 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे