सरसों, सोयाबीन, सीपीओ सहित अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: November 16, 2020 20:36 IST2020-11-16T20:36:36+5:302020-11-16T20:36:36+5:30

Most oilseed prices including mustard, soybean, CPO improve | सरसों, सोयाबीन, सीपीओ सहित अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में सुधार

सरसों, सोयाबीन, सीपीओ सहित अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 16 नवंबर त्योहारी मांग खत्म होने तथा वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों की मांग बढ़ने से सोमवार को दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोयाबीन, सरसों सहित अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया। वहीं, बेपड़ता कारोबार तथा सस्ता आयातित तेलों की मांग होने से सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में भी लाभ दर्ज हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों की मांग बढ़ी है और इसमें सस्ता होने के कारण सोयाबीन डीगम की अधिक मांग है। सस्ता होने के कारण पाम तेल की भी मांग बढ़ी है। पिछले साल के मुकाबले सोयाबीन खली की भी निर्यात मांग में लगभग 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसके कारण सोयाबीन दाना सहित उसके तेल कीमतों में सुधार आया।

पश्चिम बंगाल और बिहार में छठ पर्व की त्यौहारी मांग के साथ जाड़े के मौसम की मांग होने से सरसों (विशेषकर सरसों कच्ची घानी) तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया।

सामान्य कारोबार के बीच त्यौहारी मांग खत्म होने और बाकी सस्ते आयातित तेलों के मुकाबले भाव अधिक होने से मूंगफली तेल की मांग कमजोर रही। इससे मूंगफली दाना सहित इसके तेलों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

कोरोना वायरस प्रकोप के कारण मलेशिया में उत्पादन प्रभावित होने तथा सस्ते आयातित तेल की मांग होने के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार आया।

सूत्रों ने बताया कि भाई दूज पर्व के कारण एनसीडीईएक्स एक्सचेंज का वायदा कारोबार सोमवार को बंद रहा जबकि एमसीएक्स में सीपीओ में वाायदा कारोबार हुआ।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,250 - 6,300 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,400- 5,450 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,095 - 2,155 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,420 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,870 - 2,020 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,990 - 2,100 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,400 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,100 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 10,300 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,220 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,880 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,650 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,800 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,425 - 4,475 लूज में 4,260 -- 4,290 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most oilseed prices including mustard, soybean, CPO improve

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे