ज्यादातर मर्चेंट बैकरों ने कहा, आईडीबीआई बैंक के रणनीतिक विनिवेश की प्रक्रिया में एक साल लगेगा

By भाषा | Updated: September 19, 2021 13:50 IST2021-09-19T13:50:00+5:302021-09-19T13:50:00+5:30

Most merchant backers say IDBI Bank's strategic disinvestment process will take a year | ज्यादातर मर्चेंट बैकरों ने कहा, आईडीबीआई बैंक के रणनीतिक विनिवेश की प्रक्रिया में एक साल लगेगा

ज्यादातर मर्चेंट बैकरों ने कहा, आईडीबीआई बैंक के रणनीतिक विनिवेश की प्रक्रिया में एक साल लगेगा

नयी दिल्ली, 19 सितंबर एलआईसी के नियंत्रण वाले आईडीबीआई बैंक में रणनीतिक हिस्सेदारी की बिक्री प्रक्रिया में मदद के लिए बोली जमा कराने वाले ज्यादातर मर्चेंट बैंकरों ने कहा है कि इस प्रक्रिया को पूरा करने में एक साल का समय लगेगा।

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के समक्ष प्रस्तुतीकरण में ज्यादातर पात्र लेनदेन सलाहकारों ने आईडीबीआई के निजीकरण की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को पूरा करने के लिए 50 से 52 सप्ताह का समय मांगा है। बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि रणनीतिक बिक्री की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सात बोलियां.....डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी, अनर्स्ट एंड यंग एलएलपी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लि., जेएम फाइनेंशियल लि., केपीएमजी, आरबीएसए कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी तथा एसबीआई कैपिटल मार्केट्स मिली हैं।

दीपम ने सरकार की ओर से आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक हिस्सेदारी की बिक्री को पूरा करने के लिए लेनदेन सलाहकारों की नियुक्ति को जून में निविदा निकाली थी। बोलियां जमा कराने की अंतिम तिथि 13 जुलाई थी।

केपीएमजी ने सबसे कम एक रुपये की बोली लगाई थी। बाजार सूत्रों ने बताया कि उसे लेनदेन सलाहकार चुना गया है। यह कंपनी एक रुपये में सरकार की रणनीतिक बिक्री में मदद करेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल मई में आईडीबीआई के रणनीतिक विनिवेश तथा प्रबंधन नियंत्रण के स्थानांतरण को सैद्धान्तिक मंजूरी दी थी।

केंद्र सरकार और एलआईसी के पास कुल मिलाकर बैंक की 94 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ फिलहाल एलआईसी के पास प्रबंधन नियंत्रण है। सरकार के पास बैंक की 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गैर-प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 5.29 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most merchant backers say IDBI Bank's strategic disinvestment process will take a year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे