विभ्भिन कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में बीस लाख से अधिक वैक्सीन की आपूर्ति की : टीसीआई

By भाषा | Updated: June 6, 2021 14:34 IST2021-06-06T14:34:50+5:302021-06-06T14:34:50+5:30

More than two million vaccines supplied to various Kovid-19 vaccination centers: TCI | विभ्भिन कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में बीस लाख से अधिक वैक्सीन की आपूर्ति की : टीसीआई

विभ्भिन कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में बीस लाख से अधिक वैक्सीन की आपूर्ति की : टीसीआई

नयी दिल्ली छह जून वितरण कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस ने कहा कि उसने अपनी कोल्ड चेन प्रबंधन प्रणाली के जरिये देशभर के विभ्भिन कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में बीस लाख डोज से अधिक वैक्सीन की खेप जगह जगह पहुंचायी है।

टीसीआई एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक चंदेर अग्रवाल ने रविवार को कहा, ‘‘कंपनी ने वैक्सीन के साथ ही महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण जैसे वेंटिलेटर, नाक के अंदर लगाई जाने वाली नली, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, कोल्ड चेन बॉक्स, कूलर और रेफ्रिजरेटर भी पहुंचाए है। इन चीजों का कोविड मरीजों के उपचार में इस्तेमाल किया जा रहा है।’’

उन्होंने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘पिछले वर्ष टीसीआई ने वैक्सीन के वितरण के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ समझौता किया था। हमने 31 मई तक देश के कई टीकाकरण केंद्रों में बीस लाख से अधिक वैक्सीन की आपूर्ति की हैं।’’

उन्होंने कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को गोदाम में दो डिग्री से शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान में रखना होता है, जहां इन्हें आपूर्ति के लिए रखा जाता हैं।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘वैक्सीन के लदान पर नजर रखने के लिए हमने एक विशेष प्रबंध टीम का गठन किया है। यह टीम समयसीमा के भीतर खेप को गंतव्य तक पहुंचाने का काम सुनिश्चित कराती । कंपनी के मालवाहक वाहनों में जीपीएस प्रणाली भी है, जिससे वाहनों के स्थान और तापमान की जानकारी मिलते रहेगी। हम आपकी आपूर्ति क्षमता बढ़ा सकते हैं क्योंकि हमारे पास पर्याप्त व्यवस्था हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than two million vaccines supplied to various Kovid-19 vaccination centers: TCI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे