अधिक लोग जा रहे हैं कार्यस्थल, महामारी के बाद कारोबारी गतिविधियां उच्चतम स्तर पर : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: November 22, 2021 18:40 IST2021-11-22T18:40:43+5:302021-11-22T18:40:43+5:30

More people are going to workplace, business activities at highest level after pandemic: Report | अधिक लोग जा रहे हैं कार्यस्थल, महामारी के बाद कारोबारी गतिविधियां उच्चतम स्तर पर : रिपोर्ट

अधिक लोग जा रहे हैं कार्यस्थल, महामारी के बाद कारोबारी गतिविधियां उच्चतम स्तर पर : रिपोर्ट

मुंबई, 22 नवंबर कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद पिछले सप्ताह कारोबारी गतिविधियां 14 प्रतिशत अंक (पीपी) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। लोगों के कार्यस्थल पर लौटने से कारोबारी गतिविधियों में तेजी आई है। एक रिपोर्ट ने सोमवार को यह जानकारी दी गई।

नोमुरा इंडिया ‘बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स’ (एनआईबीआरआई) यानी कारोबार फिर से शुरू होने की गतिविधियों को मापने वाला सूचकांक 21 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 114 पर पहुंच गया जो इससे पिछले सप्ताह 110.3 था।

जापान की ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार गूगल कार्यस्थल आवाजाही में 18.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हालांकि, श्रम भागीदारी दर 39.8 प्रतिशत पर सुस्त रही है, जबकि बिजली मांग पिछले सप्ताह के मुकाबले 0.2 प्रतिशत बढ़ी है। इसमें पिछले सप्ताह हालांकि इसमें 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर के 9.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है, लेकिन साथ ही कहा है कि आपूर्ति श्रृंखला की दिक्कतों की वजह से इसमें एक प्रतिशत की कमी रह सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More people are going to workplace, business activities at highest level after pandemic: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे