लाइव न्यूज़ :

मोदी ने दुबई एक्सपो में निवेशकों से कहा; भारत आइये, हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनिए

By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:04 IST

Open in App

दुबई, एक अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत दुनिया के सबसे खुले देशों में से एक है और यह अधिकतम वृद्धि का मौका देता है।

प्रधानमंत्री ने एक्सपो 2020 दुबई में इंडिया पवेलियन में मौजूद लोगों से एक वीडियो संदेश में कहा कि भारत प्रतिभा का एक गढ़ है और प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं नवाचार की दुनिया में तेजी से प्रगति कर रहा है।

उन्होंने कहा, "हमारी आर्थिक वृद्धि को पुराने उद्योगों और स्टार्ट-अप के मेल से गति मिल रही है।"

मोदी ने भारत के पवेलियन का विषय - 'खुलापन, अवसर और वृद्धि' का उल्लेख करते हुए कहा कि आज का भारत दुनिया के सबसे खुले देशों में से एक है। हमारा देश सीखने के लिए खुला है, दृष्टिकोण के लिए खुला है, नवाचार के लिए खुला है, निवेश के लिए खुला है।

उन्होंने कहा, "इसलिए मैं आपको हमारे देश आने और यहां निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। आज भारत अवसरों की भूमि है, चाहे वह कला हो या वाणिज्य, उद्योग या शिक्षा का क्षेत्र हो।"

प्रधानमंत्री ने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा, "भारत में आपको अधिकतम वृद्धि का भी मौका मिलेगा। पैमाने में वृद्धि, महत्वाकांक्षा में वृद्धि, परिणामों में वृद्धि। भारत आएं और हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनें।"

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में, भारत सरकार ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई सुधार किए हैं। मोदी ने कहा, "हम इस प्रवृत्ति को जारी रखने के लिए और प्रयास करते रहेंगे।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपनी जीवंतता और विविधता के लिए जाना जाता है, देश में विभिन्न संस्कृतियां, भाषाएं, व्यंजन, और कला, संगीत एवं नृत्य के रूप हैं।

उन्होंने कहा, "यह विविधता हमारे पवेलियन में भी दिखती है। भारत का पवेलियन इन कई क्षेत्रों में भारत से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ चीजों को दिखाएगा। यह स्वास्थ्य, कपड़ा, बुनियादी ढांचा, सेवाओं और अन्य जैसे कई क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को भी प्रदर्शित करेगा।"

एक्सपो 2020 का मुख्य विषय 'कनेक्टिंग माइंड्स, क्रिएटिंग द फ्यूचर'का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इस विषय की भावना भारत के प्रयासों में भी दिखती है जब यह एक न्यू इंडिया बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, "मैं एक्सपो 2020 को शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार को भी बधाई देना चाहता हूं। यह एक्सपो सदी में एक बार आने वाली महामारी के खिलाफ मानव जाति की दृढ़ता का भी प्रमाण है।"

एक्सपो 2020 दुबई में इंडिया पवेलियन में लोगों का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है क्योंकि यह पश्चिम एशिया, अफ्रीका और दक्षिण एशिया क्षेत्र में आयोजित होने वाला पहला आयोजन है।

उन्होंने कहा, "भारत एक्सपो में सबसे बड़े पैवेलियन में से एक के साथ भाग ले रहा है। मुझे यकीन है कि यह प्रदर्शनी यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) और दुबई के साथ हमारे गहरे तथा ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने में मदद करेगा।"

मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद बिन अल नाहयान को भी सरकार एवं भारत के लोगों की ओर से बधाई दी।

उन्होंने कहा, "मैं यूएई के प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम को भी हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। मैं अपने भाई, अबू धाबी के शहजादे महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को भी शुभकामनाएं देता हूं। दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी में हमने जो प्रगति हासिल की है, उसमें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दोनों देशों की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करते रहने के लिए तत्पर हैं।

उन्होंने कहा, "ऐसे में जब भारत अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता के 75 वर्ष का जश्न मना रहा है, हम सभी को भारत के पवेलियन का दौरा करने और पुनरुत्थान कर रहे न्यू इंडिया में अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हैं। आइए हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के साथ रहने के लिए दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएं।"

एक्सपो 2020, शुक्रवार को शुरू हुआ और 31 मार्च, 2022 को समाप्त होगा। इसे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट2025 में 4 मैच खेले, 8.6 करोड़ रुपये में बिके जोश इंग्लिस?, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उठाए सवाल, आखिर 2026 में कितने मैच खेलेंगे?

क्राइम अलर्टमानसिक रूप से परेशान, पत्नी लाड बाई ने पति मोहन गुर्जर को कुल्हाड़ी से काट डाला, कुएं में कूदी

क्रिकेटVIDEO: आर अश्विन ने रिद्धिमान साहा की बंगाल U-23 टीम के साथ रोहित शर्मा की बातचीत पर दी मजेदार प्रतिक्रिया

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

क्रिकेटटी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम?, खराब फॉर्म को देखते हुए क्या सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी?, गिल या जायसवाल कौन मारेगा बाजी?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

कारोबार31 दिसंबर से पहले ये 4 काम कर लें पूरे, वरना नए साल में होगा भारी नुकसान

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर