मोदी, शाह को बंगाल के खिलाफ दुष्प्रचार के लिेए माफी मांगनी चाहिेए: अमित मित्रा

By भाषा | Updated: December 27, 2020 20:38 IST2020-12-27T20:38:56+5:302020-12-27T20:38:56+5:30

Modi, Shah should apologize for the propaganda against Bengal: Amit Mitra | मोदी, शाह को बंगाल के खिलाफ दुष्प्रचार के लिेए माफी मांगनी चाहिेए: अमित मित्रा

मोदी, शाह को बंगाल के खिलाफ दुष्प्रचार के लिेए माफी मांगनी चाहिेए: अमित मित्रा

कोलकाता, 27 दिसंबर पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने शनिवार को कहा कि राज्य औद्योगिक विकास के कई मापदंडों में राष्ट्रीय दर के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्य के खिलाफ ‘‘दुष्प्रचार अभियान’’ के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

मित्रा ने सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि उद्योग, सेवाओं और कृषि क्षेत्रों में राज्य की जीडीपी वृद्धि दर राष्ट्रीय दर से अधिक है।

भाजपा अक्सर आरोप लगाती है कि पश्चिम बंगाल में आर्थिक विकास नहीं हो रहा है, और यहां केंद्र द्वारा प्रायोजित आयुष्मान भारत तथा पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को इसलिए लागू नहीं किया जा रहा है, क्योंकि इसमें हेरफेर की गुंजाइश नहीं है।

मित्रा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री, गृहमंत्री का बंगाल के बारे में शर्मनाक दुष्प्रचार अभियान केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया है, आंकड़े साबित करते हैं कि कैसे दोनों के तहत भारत की वृद्धि दर नीचे चली गई है, जबकि ममता बनर्जी के तहत बंगाल ने जीडीपी, उद्योग, सेवा, कृषि में वृद्धि दर्ज की है। इसलिए बंगाल के लोगों से माफी मांगिए।’’

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के 31 अगस्त 2020 के आंकड़ों के मुताबिक देश की सकल घरेलू उत्पाद 4.18 प्रतिशत रही है जबकि पश्चिम बंगाल की सकल राज्य घरेलू उत्पाद की दर 7.26 प्रतिशत दर्ज की गई।

भारत की औद्योगिकी वृद्धि 0.92 प्रतिशत रही है जबकि इस पूर्वी राज्य की औद्योगिकी वृद्धि 5.79 प्रतिशत दर्ज की गई।

मित्रा फिक्की के महासचिव भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सेवा और कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय दर से आगे रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi, Shah should apologize for the propaganda against Bengal: Amit Mitra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे