निर्यातकों के साथ वाणिज्य मंत्रालय की बैठक 20 अप्रैल को

By भाषा | Published: April 18, 2021 08:20 PM2021-04-18T20:20:08+5:302021-04-18T20:20:08+5:30

Ministry of Commerce meeting with exporters on 20 April | निर्यातकों के साथ वाणिज्य मंत्रालय की बैठक 20 अप्रैल को

निर्यातकों के साथ वाणिज्य मंत्रालय की बैठक 20 अप्रैल को

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने निर्यातकों की 20 अप्रैल को बैठक बुलायी है। इसमें कोरोना वायरस महामारी के फैलने से निर्यात क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा होगी।

भारत के निर्यात में पिछले कुछ समय से सुधार हो रहा है।

बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।

बैठक की जानकारी की पुष्टि करते हुए निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि मंत्रालय निर्यातकों से जुड़े मसलों पर चर्चा के लिए इस तरह की बैठकें आयोजित करता रहता है।

रत्न आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने कहा कि इन बैठकों का लाभ होता है। इससे निर्यातकों को अपनी बात सरकार के सामने उठाने का मौका मिलता है।

मार्च में भारत का वाणिज्यिक निर्यात 60.29 प्रतिशत बढ कर 34.45 अरब डालर रहा। वैसे कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वित्त वर्ष 2020-21 में निर्यात में कुल मिला कर 7.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी और यह 290.63 अरब डालर रहा।

वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़े के अनुसार अप्रैल 2021 में 1-14 तरीख के दौरान निर्यात बढ़कर 13.72 अरब डॉलर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Commerce meeting with exporters on 20 April

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे