खान मंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से नीलामी के अंतर्गत ज्यादा-से-ज्यादा ब्लॉक लाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:00 IST2021-07-20T22:00:13+5:302021-07-20T22:00:13+5:30

Mines Minister urges Chief Minister of Rajasthan to bring maximum number of blocks under auction | खान मंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से नीलामी के अंतर्गत ज्यादा-से-ज्यादा ब्लॉक लाने का आग्रह किया

खान मंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से नीलामी के अंतर्गत ज्यादा-से-ज्यादा ब्लॉक लाने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 20 जुलाई कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने खनिज क्षेत्र में सुधारों के क्रियान्वयन को लेकर राजस्थान में हुई प्रगति पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान जोशी ने गहलोत से नीलामी के अंतर्गत शीघ्रता से ज्यादा-से-ज्यादा ब्लॉक लाने को लेकर राज्य की सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।

जोशी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारे द्वारा लाए गए खनिज सुधारों के क्रियान्वयन पर राज्य सरकारों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ समीक्षा बैठक हुई है।’’

उन्होंने कहा कि खनिज सुधारों से न केवल खनिज उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए व्यापक पैमाने पर रोजगार के अवसर और राजस्व भी सृजित होंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम में संशोधन करने के बाद इस साल मार्च में खनिज सुधारों की शुरुआत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mines Minister urges Chief Minister of Rajasthan to bring maximum number of blocks under auction

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे