माइंडट्री का चौथी तिमाही मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 317.3 करोड़ रुपये पर पहुंचा

By भाषा | Published: April 16, 2021 10:27 PM2021-04-16T22:27:27+5:302021-04-16T22:27:27+5:30

Mindtree's fourth quarter profit up 54 percent at Rs 317.3 crore | माइंडट्री का चौथी तिमाही मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 317.3 करोड़ रुपये पर पहुंचा

माइंडट्री का चौथी तिमाही मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 317.3 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नयी दरिल्ली, 16 अप्रैल सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी माइंडट्री ने शुक्रवार को कहा कि मार्च 2021 में समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 53.9 प्रतिशत बढ़कर 317.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने कहा है कि परिचालन क्षमता में मजबूती आने से उसका मुनाफा बढ़ा हे। इसके साथ ही उसने चालू वित्त वर्ष के दौरान दहाई अंक में वृद्धि हासिल होने का अनुमान जताया है।

बेंगलूरू की इस कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में 206.20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। वहीं इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व भी 2.9 प्रतिशत बढ़कर 2,109.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की चौथी तिमाही में उसने 2,050.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

अमेरिकी डालर के मुताबिक चौथी तिमाही में कंनी का शुद्ध लाभ 53.4 प्रतिशत बढ़कर 4.33 करोड़ डालर हो गया वहीं उसका कारोबार 3.5 प्रतिशत बढ़कर 28.82 करोड़ डालर पर पहुंच गया।

माइंडट्री के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंधन निदेशक देबाशीष चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अपने सतत् वृद्धि रुझान को देखते हुये आने वाले समय में मिलने वाले अवसरों और वित्त वर्श 2021-22 के परिदृश्य को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। हमारे ग्राहक हमारे काम को लेकर संतुष्ट हैं और वह हमारी बदलाव लाने वाले काम की क्षमता को लेकर भरोसा करते हैं। हमारे पास अच्छी आर्डरबुक है और इसमें कुछ बेहतर र्दीर्घकालिक सौदे भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mindtree's fourth quarter profit up 54 percent at Rs 317.3 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे