मेटा ने गोपनीय फोटो के प्रसार पर रोक लगाने के लिए भारत में मंच शुरू किया
By भाषा | Updated: December 2, 2021 23:18 IST2021-12-02T23:18:36+5:302021-12-02T23:18:36+5:30

मेटा ने गोपनीय फोटो के प्रसार पर रोक लगाने के लिए भारत में मंच शुरू किया
नयी दिल्ली, दो दिसंबर मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने बृहस्पतिवार को अपने मंच पर महिला उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए कई कदमों की घोषणा की है।
कंपनी ने इस कड़ी में ‘स्टॉप एनसीआईआई डॉट ओआरजी’ (StopNCII.org) नाम से एक मंच की शुरुआत भी की है, जिसका उद्देश्य गैर-सहमति वाली गोपनीय तस्वीरों के प्रसार को रोकना भी शामिल है।
मेटा ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने महिला सुरक्षा केंद्र भी पेश किया, जो हिंदी और 11 अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।
इसका मकसद भारत में अधिक महिला उपयोगकर्ताओं को संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाना है, जिससे वे ऑनलाइन सुरक्षित रहते हुए सोशल मीडिया मंच का अधिकतम लाभ उठा सके।
मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की निदेशक (वैश्विक सुरक्षा नीति) करुणा नैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कंपनी की यह प्रमुख पहल सुनिश्चित करेगी कि लाखो महिला उपयोगकर्ताओं को आसानी से जानकारी तक पहुँचने में भाषा की बाधा का सामना न करना पड़े।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।