मेटा ने ऑनलाइन गतिविधियों की जासूसी करने वाली सात इकाइयों को अक्षम किया, उपयोगकर्ताओं को चेताया

By भाषा | Updated: December 17, 2021 11:29 IST2021-12-17T11:29:38+5:302021-12-17T11:29:38+5:30

Meta disables seven entities spying on online activities, warns users | मेटा ने ऑनलाइन गतिविधियों की जासूसी करने वाली सात इकाइयों को अक्षम किया, उपयोगकर्ताओं को चेताया

मेटा ने ऑनलाइन गतिविधियों की जासूसी करने वाली सात इकाइयों को अक्षम किया, उपयोगकर्ताओं को चेताया

नई दिल्ली, 17 दिसंबर मेटा ने शुक्रवार को कहा कि उसने ऑनलाइन गतिविधियों की जासूसी करने वाली सात इकाइयों को अक्षम कर दिया है, जिसमें भारत की एक कंपनी शामिल है।

ये इकाइयां 100 देशों में अपने ग्राहकों के लिए नेताओं, चुनाव अधिकारियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और मशहूर हस्तियों को निशाना बना रही थीं।

निगरानी या जासूसी के लिए शुल्क लेकर सेवाएं (सर्विलेंस-फॉर-हायर) देने वाली ये कंपनियां इंटरनेट पर लोगों को खुफिया जानकारी जुटाने, तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने और उनके उपकरणों एवं खातों में सेंध लगाने के लिए लक्षित करती हैं।

ये कंपनियां चीन, इजराइल, भारत और उत्तरी मैसेडोनिया में स्थित हैं।

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा (पूर्व में फेसबुक) 100 से अधिक देशों में लगभग 50,000 लोगों को चेतावनी संदेश (अलर्ट) भेज रही है, जिनके बारे में उसे लगता है कि वे इनमें से एक या अधिक संस्थाओं द्वारा लक्षित थे।

इन सात कंपनियों में बेलट्रॉक्स (भारत), साइट्रोक्स (उत्तर मैसेडोनिया), कोबवेब्स टेक्नोलॉजीज, कॉगनिट, ब्लैक क्यूब एवं ब्लूहॉक सीआई (इजराइल) तथा चीन की एक अज्ञात इकाई शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meta disables seven entities spying on online activities, warns users

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे