मर्सिडीज ने एस-क्लास मेस्ट्रो का संस्करण पेश किया, कीमत 1.51 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: January 5, 2021 22:33 IST2021-01-05T22:33:33+5:302021-01-05T22:33:33+5:30

Mercedes introduces S-Class Maestro version, priced at Rs 1.51 crore | मर्सिडीज ने एस-क्लास मेस्ट्रो का संस्करण पेश किया, कीमत 1.51 करोड़ रुपये

मर्सिडीज ने एस-क्लास मेस्ट्रो का संस्करण पेश किया, कीमत 1.51 करोड़ रुपये

मुंबई, पांच जनवरी जर्मनी की कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज ने मंगलवार को अपने प्रमुख मॉडल एस-क्लास मेस्ट्रो के नए संस्करण को पेश किया, जिसकी शोरूम कीमत 1.51 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा कंपनी ने मर्सिडीज मी कनेक्ट (एमएमसी) प्रौद्योगिकी के ताजा संस्करण को तीन नए फीचर के साथ पेश किया है।

कार विनिर्माता ने कहा कि अन्य फीचर्स के अलावा एस-क्लास मेस्ट्रो संस्करण की विशेषताओँ में मैजिक स्काई कंट्रोल, नवीनतम कनेक्टेड कार तकनीक, मैमोरी पैकेज के साथ फ्रंट सीट शामिल हैं।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेनक ने कहा, ‘‘2021 में हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में नवीनतम कनेक्टेड कार तकनीकी को पेश करना है। मर्सिडीज मी कनेक्ट का उसकी शुरुआत से ही लक्जरी कार सेगमेंट में एक विशिष्ट स्थान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mercedes introduces S-Class Maestro version, priced at Rs 1.51 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे