मर्सिडीज-बेंज भारत में सभी डीलरशिप केंद्र पर इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूसी बेचेगी

By भाषा | Updated: September 9, 2021 14:53 IST2021-09-09T14:53:21+5:302021-09-09T14:53:21+5:30

Mercedes-Benz to sell the electric SUV EQC across all dealership centers in India | मर्सिडीज-बेंज भारत में सभी डीलरशिप केंद्र पर इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूसी बेचेगी

मर्सिडीज-बेंज भारत में सभी डीलरशिप केंद्र पर इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूसी बेचेगी

नयी दिल्ली, नौ सितंबर जर्मन लक्जरी कार निर्माता कंपनी, मर्सिडीज-बेंज ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दूसरे चरण की विस्तार रणनीति के तहत भारत में सभी डीलरशिप केंद्रों पर अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूसी की बिक्री शुरू करेगी।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने वर्ष 2020 में ईक्यूसी की पेशकश की थी और अब तक यह छह चुनिंदा शहरों में 14 स्थानों पर उपलब्ध थी।

कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2020 में वाहन के 99.3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेशकश होने के बाद पहले बैच के वाहनों को बेचने के बाद कंपनी ईक्यूसी के अगले बैच के लिए बृहस्पतिवार से बुकिंग फिर से खोल दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मर्सिडीज-बेंज (इंडिया) के 50 शहरों और 94 स्थानों पर डीलरों को ईक्यूसी प्रशिक्षित कर्मचारी और उपकरणों से लैस किया जाएगा ताकि ईक्यूसी मालिकों के लिए परेशानी मुक्त सवारी का अनुभव प्रदान किया जा सके।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘‘ईक्यूसी के साथ भारत में लक्जरी ईवी बाजार की शुरुआत करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय था और यह एक सही दिशा में उठाया गया कदम था। ईक्यूसी के लिए ग्राहकों की बढ़ती मांग के साथ, अब हम पूरे खुदरा नेटवर्क को शामिल करते हुए 50 भारतीय शहरों में अपनी इलेक्ट्रिकल वाहनों (ईवी) की पैठ का विस्तार कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mercedes-Benz to sell the electric SUV EQC across all dealership centers in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे