मीरा मोहंती पीएमओ में संयुक्त सचिव नियुक्त, रितेश चौहान पीएम फसल बीमा योजना के सीईओ होंगे

By भाषा | Updated: October 12, 2021 21:21 IST2021-10-12T21:21:21+5:302021-10-12T21:21:21+5:30

Meera Mohanty appointed joint secretary in PMO, Ritesh Chauhan will be CEO of PM Fasal Bima Yojana | मीरा मोहंती पीएमओ में संयुक्त सचिव नियुक्त, रितेश चौहान पीएम फसल बीमा योजना के सीईओ होंगे

मीरा मोहंती पीएमओ में संयुक्त सचिव नियुक्त, रितेश चौहान पीएम फसल बीमा योजना के सीईओ होंगे

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर केंद्र ने मंगलवार को कई नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल किये। वरिष्ठ नौकरशाह मीरा मोहंती को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं रितेश चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की हिमाचल प्रदेश कैडर के 2005 की अधिकारी मोहंती फिलहाल पीएमओ में निदेशक हैं।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अस्थायी रूप से निदेशक के पद का अद्यतन कर मोहंती को सामूहिक कार्यकाल के लिए एक मई, 2022 तक पीएमओ में संयुक्त सचिव बनाया गया है।

वहीं उनके ‘बैचमेट’ चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सीईओ तथा कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव कृषि नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति सात साल के सामूहिक कार्यकाल के लिए 22 सितंबर, 2023 तक की गई है।

आदेश में कहा गया है कि भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) की अधिकारी उमा नंदूरी को संस्कृति मंत्रालय के तहत आजादी का अमृत महोत्सव सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

विपिन बंसल को वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव और आशीष कुमार को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

पवन कुमार सैन को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, नीति आयोग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

इनके अलावा अमितेश कुमार सिन्हा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं। वहीं समीर शुक्ला को वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। सौम्या गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव, हरीश चंद्र चौधरी को एनएचआरसी में संयुक्त सचिव, कुलदीप नारायण को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

वंदना कुमार को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और एन युवराज को औषधि विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meera Mohanty appointed joint secretary in PMO, Ritesh Chauhan will be CEO of PM Fasal Bima Yojana

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे