मास्टरकार्ड ने कोविड राहत उपायों के लिये एक करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता जतायी

By भाषा | Updated: April 27, 2021 23:31 IST2021-04-27T23:31:39+5:302021-04-27T23:31:39+5:30

MasterCard Commits One Million Dollars for Covid Relief Measures | मास्टरकार्ड ने कोविड राहत उपायों के लिये एक करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता जतायी

मास्टरकार्ड ने कोविड राहत उपायों के लिये एक करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता जतायी

वाशिंगटन, 27 अप्रैल अमेरिकी की बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी मास्टरकार्ड ने भारत में कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद के लिये एक करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता जतायी है।

आधिकरिक घोषणा के अनुसार कंपनी यह सहायता मास्टरकार्ड इम्पैक्ट फंड के जरिये उपलब्ध कराएगी और इसके तहज तीन क्षेत्रों...अस्पताल संसाधनों तक पहुंच, अतिरिक्त ऑक्सीजन आपूर्ति और देश में अपने कर्मचारियों की निरंतर मदद...पर ध्यान दिया जाएगा।

मास्टरकार्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय बंगा ने कहा, ‘‘भारत में स्थिति काफी परेशान करने वाली है। यह स्पष्ट है कि कोई भी इससे अछूता नहीं रह गया है और कोई भी हाथ पर हाथ रखे नहीं रह सकता।’’

सबसे बड़ा योगदान 2000 बिस्तरों वाला अस्थायी या मोबाइल अस्पताल की स्थापना के रूप में होगा। इससे स्वास्थ्य संबंधित जरूरता को तत्काल पूरा किया जा सकेगा।

मास्टरकार्ड ने एक बयान में कहा कि कंपनी सरकार और स्थानीय भागीदारों के साथ काम कर रही है। ये अस्पताल तुंरत बनाये जा सकते हें और इससे करीब 25 लाख भारतीयों को मदद मिल सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MasterCard Commits One Million Dollars for Covid Relief Measures

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे