उप्र में सीएनजी कारों की बिक्री पर मारुति का खास जोर

By भाषा | Updated: August 9, 2021 23:25 IST2021-08-09T23:25:33+5:302021-08-09T23:25:33+5:30

Maruti's special emphasis on the sale of CNG cars in UP | उप्र में सीएनजी कारों की बिक्री पर मारुति का खास जोर

उप्र में सीएनजी कारों की बिक्री पर मारुति का खास जोर

प्रयागराज, नौ अगस्त पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए देश की अग्रणी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को देशभर में खासकर उत्तर प्रदेश के बाजारों में सीएनजी कारों की बिक्री में तेज वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2,80,000 से अधिक सीएनजी कारों की बिक्री का लक्ष्य रखा है।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने यहां अंदावा में मारुति सुजुकी के एक नए शोरूम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सीएनजी कारों की बिक्री में वृद्धि को देखते हुए सरकार की योजना 2025 तक देशभर में सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 10,000 पर पहुंचाने की है।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कंपनी के 14 कार ब्रांडों में से आठ ब्रांड में सीएनजी उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश में मारुति की सीएनजी कारों की बिक्री 2016-17 में 8,464 कारों की थी जो बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 22,695 पर पहुंच गई।

श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2020-21 में मारुति की कारों की कुल बिक्री में सीएनजी कारों का योगदान करीब 11.4 प्रतिशत पर पहुंच गया जो वर्ष 2019-20 में महज 7.4 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti's special emphasis on the sale of CNG cars in UP

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे