मारुति ने ईको की 40,453 इकाइयों को हेडलैंप में खराबी दूर करने के लिए वापस लिया
By भाषा | Updated: November 5, 2020 15:24 IST2020-11-05T15:24:58+5:302020-11-05T15:24:58+5:30

मारुति ने ईको की 40,453 इकाइयों को हेडलैंप में खराबी दूर करने के लिए वापस लिया
नयी दिल्ली, पांच नवंबर देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि वह हेडलैंप में खराबी दूर करने के लिए अपने बहुउद्देश्यीय वाहन ईको की 40,453 इकाइयों को वापस ले रही है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि वापस ली गईं इकाइयां चार नवंबर 2019 से 25 फरवरी 2020 के बीच बनाई गईं थीं।
एमएसआई ने कहा कि ईको की 40,453 इकाइयों की जांच करेगी और जरूरी हुआ तो उसमें निशुल्क सुधार भी किया जाएगा।