लाइव न्यूज़ :

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंदै की बिक्री जनवरी में बढ़ी, एमएंडएम को मिली निराशा

By भाषा | Updated: February 1, 2021 17:41 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक फरवरी ऑटो कंपनियों के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी रही और जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 4.3 प्रतिशत, हुंदै की बिक्री 16 प्रतिशत और टाटा मोटर्स की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी, हालांकि इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की बिक्री 25 प्रतिशत घट गई।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बताया कि जनवरी में उसकी कुल बिक्री 4.3 प्रतिशत बढ़कर 1,60,752 इकाई हो गई। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 1,54,123 इकाइयां बेची थीं।

एमएसआई ने एक बयान में बताया कि इस दौरान घरेलू बिक्री 2.6 प्रतिशत बढ़कर 1,48,307 इकाई हो गई, जो जनवरी 2020 में 1,44,499 इकाई थी। कंपनी ने बताया कि जनवरी में निर्यात 29.3 प्रतिशत बढ़कर 12,445 इकाई हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 9,624 इकाई था।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बताया कि जनवरी में उसकी कुल बिक्री 15.6 प्रतिशत बढ़कर 60,105 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 52,002 इकाइयों की बिक्री की थी।

कंपनी ने बताया कि जनवरी 2020 में उसकी घरेलू बिक्री 23.8 प्रतिशत बढ़कर 52,005 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 42,002 इकाई थी। हालांकि इस दौरान उसके निर्यात में करीब 19 प्रतिशत की कमी आई।

टाटा मोटर्स ने बताया कि जनवरी 2020 में उसकी कुल बिक्री 25.27 प्रतिशत बढ़कर 59,959 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 47,862 इकाइयां बेची थीं।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू 28 प्रतिशत बढ़कर 57,742 हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 45,242 इकाई थी। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी यात्री गाड़ियों की बिक्री 94 प्रतिशत बढ़कर 26,978 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 13,894 इकाई थी। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत घटी।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री जनवरी में आठ प्रतिशत बढ़कर 68,887 इकाई हो गई। कंपनी ने बताया कि पिछले साल इसी महीने में उसने 63,520 इकाइयों की बिक्री की थी।

होंडा कारों की बिक्री जनवरी 2021 में दोगुनी होकर 11,319 इकाई पर पहुंच गई। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने सोमवार को बताया कि जनवरी 2020 में उसकी बिक्री 5,299 इकाई थी।

समीक्षाधीन अवधि में टीवीएस मोटर्स की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 3,07,149 इकाई हो गई। इस दौरान कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री 34 प्रतिशत और कुल निर्यात 43 प्रतिशत बढ़ा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बताया कि जनवरी 2021 में उसकी कुल बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 39,149 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 52,546 इकाइयों की बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री में चार प्रतिशत और निर्यात में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ। हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 47.62 प्रतिशत की कमी हुई।

कंपनी ने बताया कि उसके ट्रैक्टर की ब्रिकी जनवरी 2021 में 50 प्रतिशत बढ़कर 34,778 इकाई हो गई।

सोनालिका ट्रैक्टर्स ने एक बयान में बताया कि उसके ट्रैक्टर की बिक्री जनवरी 2021 में 40 प्रतिशत बढ़कर 10,158 इकाई हो गई, जो जनवरी 2020 में 7,220 इकाई थी। इस दौरान घरेलू बाजार में 46 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।

इसी तरह अशोक लीलैंड की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 13,126 इकाई हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 12,359 इकाई थी।

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री 48.8 प्रतिशत बढ़कर 9,021 इकाई हो गई, जो जनवरी 2020 में 6,063 इकाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसबसे आगे विराट कोहली, 20 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार, देखिए लिस्ट में किसे पीछे छोड़ा

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

क्रिकेटVIRAT KOHLI IND vs SA 3rd ODI: 3 मैच, 258 गेंद, 305 रन, 12 छक्के और 24 चौके, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में किंग विराट कोहली का बल्ला

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि