मारुति सुजुकी ने इस साल मार्च में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की

By भाषा | Updated: April 1, 2021 13:16 IST2021-04-01T13:16:48+5:302021-04-01T13:16:48+5:30

Maruti Suzuki sold 1,67,014 units in March this year | मारुति सुजुकी ने इस साल मार्च में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की

मारुति सुजुकी ने इस साल मार्च में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की

नयी दिल्ली, एक अप्रैल देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि मार्च में उसकी कुल बिक्री 1,67,014 इकाई रही।

कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पिछले साल मार्च में 83,792 इकाइयों की बिक्री की थी।

पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,49,518 इकाई रही।

पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण विनिर्माण और बिक्री काफी हद तक प्रभावित हुई थी।

एमएसआई ने एक बयान में कहा, ‘‘मार्च 2020 में घरेलू बिक्री लगभग 48 प्रतिशत घट गई थी। उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 में घरेलू बिक्री, मार्च 2019 के स्तर तक ही पहुंच पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti Suzuki sold 1,67,014 units in March this year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे