मारुति की बिक्री अप्रैल की तुलना में मई में 71 प्रतिशत घटी

By भाषा | Updated: June 1, 2021 15:35 IST2021-06-01T15:35:42+5:302021-06-01T15:35:42+5:30

Maruti sales down 71 percent in May compared to April | मारुति की बिक्री अप्रैल की तुलना में मई में 71 प्रतिशत घटी

मारुति की बिक्री अप्रैल की तुलना में मई में 71 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली, एक जून देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री अप्रैल की तुलना में मई में 71 प्रतिशत घटकर 46,555 इकाई रह गई। अप्रैल में कंपनी ने 1,59,691 वाहन बेचे थे। कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने और लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहनों की आपूर्ति प्रभावित होने का असर कंपनी की बिक्री पर पड़ा है।

इसके अलावा वाहन कंपनी ने औद्योगिक इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन को चिकित्सा इस्तेमाल के लिए स्थानांतरित करने को एक मई से 16 मई तक अपना उत्पादन भी बंद किया था।

कंपनी ने कहा कि मई में डीलरों को उसकी आपूर्ति 75 प्रतिशत घटकर 35,293 इकाई रह गई, जो इससे पिछले महीने 1,42,454 इकाई रही थी।

माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों...आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 4,760 इकाई रह गई। अप्रैल में यह आंकड़ा 25,041 इकाई का रहा था।

कॉम्पैक्ट खंड...स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 72 प्रतिशत घटकर 20,343 इकाई रह गई, जो अप्रैल में 72,318 इकाई रही थी।

मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 349 इकाई रह गई। अप्रैल में यह 1,567 इकाई रही थी।

कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 75 प्रतिशत घटकर 6,355 इकाई रह गई, जो एक महीने पहले 25,484 इकाई रही थी। मई में कंपनी का निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 11,262 इकाई रह गया। अप्रैल में कंपनी ने 17,237 वाहनों का निर्यात किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti sales down 71 percent in May compared to April

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे