मारुति ने कोविड-19 के चलते फैक्टरी को मरम्मत के लिए समय से पहले बंद करने का फैसला

By भाषा | Updated: April 28, 2021 17:09 IST2021-04-28T17:09:58+5:302021-04-28T17:09:58+5:30

Maruti decides to close the factory for repair due to Kovid-19 | मारुति ने कोविड-19 के चलते फैक्टरी को मरम्मत के लिए समय से पहले बंद करने का फैसला

मारुति ने कोविड-19 के चलते फैक्टरी को मरम्मत के लिए समय से पहले बंद करने का फैसला

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल देश की प्रमुख कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उसने अपने कारखानों को तय समय से पहले 1-9 मई के बीच बंद रखने का फैसला किया है।

ऑटो विनिर्माता को गुरुग्राम और मानेसर स्थित दो संयंत्रों को जून में मरम्मत के लिए बंद करना था, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के चलते उन्हें चिकित्सा इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन बचाने के लिए एक महीने पहले ही बंद करने का फैसला किया गया।

एमएसआई ने कहा कि कार विनिर्माण की प्रक्रिया के तहत उसके कारखानों में ऑक्सीजन की छोटी मात्रा का उपयोग किया जाता है, जबकि कलपुर्जा विनिर्माताओं द्वारा अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का उपयोग होता है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘मौजूदा हालात में हम मानते हैं कि सभी उपलब्ध ऑक्सीजन का इस्तेमाल जीवन बचाने के लिए किया जाना चाहिए। इसलिए मारुति सुजुकी ने अपने कारखानों को रखरखाव के लिए समय से पहले बंद करने का फैसला किया है।’’

इस दौरान सभी कारखानों में उत्पादन बंद रहेगा।

कंपनी ने कहा कि सुजुकी मोटर गुजरात ने अपने कारखाने के लिए भी ऐसा ही निर्णय लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti decides to close the factory for repair due to Kovid-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे