बाजार में चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 562 अंक लुढ़का

By भाषा | Updated: March 17, 2021 16:36 IST2021-03-17T16:36:20+5:302021-03-17T16:36:20+5:30

Market falls for fourth day, Sensex drops 562 points | बाजार में चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 562 अंक लुढ़का

बाजार में चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 562 अंक लुढ़का

मुंबई, 17 मार्च शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 562.34 अंक लुढ़क कर 49,801.62 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) की मौद्रिक नीति समीक्षा के परिणाम आने से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 562.34 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,801.62 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 189.15 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,721.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में ओएनजीसी को सर्वाधिक करीब 5 प्रतिशत का नुकसान हुआ। एनटीपीसी, सन फार्मा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी गिरावट में रहे।

लाभ में रहने वाले शीर्ष शेयरों में आईटीसी, इन्फोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी शामिल हैं।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि बाजार में लगातार गिरावट रही। इसका कारण देश के विभिन्न भागों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता और मुद्रास्फीति बढ़ने से निवेशकों की धारणा पर असर है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के परिणाम से पहले वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख का भी घरेलू शेयर बाजार पर असर पड़ा है। फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू हुई।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, तोक्यो और सोल में गिरावट रही जबकि हांगकांग बाजार बढ़त में रहा।

भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Market falls for fourth day, Sensex drops 562 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे