मांडविया ने एफएसीटी द्वारा स्थापित पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 20:32 IST2021-07-01T20:32:28+5:302021-07-01T20:32:28+5:30

Mandaviya inaugurates PSA Oxygen Plant set up by FACT | मांडविया ने एफएसीटी द्वारा स्थापित पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया

मांडविया ने एफएसीटी द्वारा स्थापित पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली एक जुलाई रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश में बस्ती के ओपीईसी कैली अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया।

उर्वरक एवं रसायन त्रावणकोर लिमिटेड (एफएसीटी) ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले प्रेशर स्विंग ऐडजार्ब्सन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट को कैली अस्पताल में स्थापित किया था।

मांडविया ने बताया कि एफएसीटी द्वारा चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए विभ्भिन अस्पतालों में लगाए जा रहे पांच पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों में से यह एक है। अन्य चार संयंत्र केरल के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के चुनौतीपूर्ण समय ने हमें अपने स्वास्थ्य और चिकित्सा बुनियादी ढांचे पर पुनर्विचार करने तथा उनका पुनर्विकास करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने महामारी से लड़ने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं और देश के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya inaugurates PSA Oxygen Plant set up by FACT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे