मलेशिया की अदालत ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान को वापस करने का आदेश दिया

By भाषा | Updated: January 27, 2021 21:42 IST2021-01-27T21:42:29+5:302021-01-27T21:42:29+5:30

Malaysian court ordered to return aircraft of Pakistan International Airlines | मलेशिया की अदालत ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान को वापस करने का आदेश दिया

मलेशिया की अदालत ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान को वापस करने का आदेश दिया

इस्लामाबाद, 27 जनवरी नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का मलेशिया में जब्त किया गया बोइंग 777 विमान को स्वदेश ले जाने की अनुमति दे दी गयी है। इसे वापस स्वदेश लाने की तैयारी की जा रही है।

बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में यह कहा गया।

पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी और आयरलैंड की कंपनी के बीच पट्टा संबंधी विवाद के कारण विमान को 15 जनवरी को कुआलालंपुर में रोक लिया गया था। उस समय उस पर 170 यात्री सवार थे। पीआईए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पट्टा देने वाली कंपनी के साथ मामले को सुलझा लिया गया है और मलेशियाई अदालत ने सभी पक्षों की सहमति से मामले को खारिज कर दिया।

बयान के अनुसार, ‘‘हम विमान को वापस लाने के लिये चालक दल के सदस्यों को भेज रहे हैं। विमान नियमित यात्री उड़ान के साथ अगले दो दिन के भीतर आएगा।’’

पीआईए का ब्रिटेन की अदालत में 1.4 करोड़ डॉलर का विवाद विमान का पट्टा देने वाली कंपनी पेरेग्रीन एविएशन चार्ली लि. के साथ चल रहा है। कंपनी को मलेशियाई अदालत से कुआलालम्पुर की उड़ान के दौरान उसे जब्त करने का आदेश मिल गया था।

दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मलेशियाई अदालत ने विमान वापस करने का आदेश दिया।

पीआईए ने 2015 में इस विमान को पट्टे पर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malaysian court ordered to return aircraft of Pakistan International Airlines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे