मनचाही नौकरी पाने में मदद करने वाला प्रमुख जॉब पोर्टल इंडीड ने की बड़ी छंटनी, कम से कम 2200 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

By आजाद खान | Updated: March 23, 2023 14:25 IST2023-03-23T14:04:46+5:302023-03-23T14:25:26+5:30

इस छंटनी पर बोलते हुए सीईओ क्रिस हाम्स ने कहा है कि छंटनी करते समय इस बात का फैसला करना काफी मुश्किल था कि किन-किन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाए।

Major job portal Indeed made a big layoff showed the way out to 2200 employees from almost every sector | मनचाही नौकरी पाने में मदद करने वाला प्रमुख जॉब पोर्टल इंडीड ने की बड़ी छंटनी, कम से कम 2200 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

फोटो सोर्स: Facebook Page @Indeed.co.in

Highlightsप्रमुख जॉब पोर्टल इंडीड ने अपने यहां बड़ी छंटनी की है। कंपनी ने 2200 कर्मचारियों को काम से निकाला है। इसके सीईओ का कहना है कि कंपनी ने लगभग हर सेक्टर से छंटनी की है।

वॉशिंटन डीसी: यूएस-आधारित जॉब सर्च प्लेटफॉर्म इंडीड ने यह एलान किया है कि वह अपने यहां से करीब 2200 कर्मचारी या फिर पूरे वर्कफोर्स के 15 फीसदी लोगों को काम से निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि इंडीड यह छंटनी कंपनी के हर सेक्टर में की है। 

इस पर ज्यादा बोलते हुए इंडीड के सीईओ क्रिस हाम्स ने कहा है कि किन किन कर्मचारियों को काम से निकाला जाए, इसका फैसला लेना बेहद ही कठिन काम था। सीईओ क्रिस हाम्स ने छंटनी की जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि काम से निकाले जाने वाले कर्मचारियों के आधार वेतन में से केवल 25 फीसदी की ही कटौती करेंगे। 

सीईओ क्रिस हाम्स ने क्या कहा 

छंटनी को लेकर बोलते हुए सीईओ क्रिस हाम्स ने कहा है कि हम यह अनुमान लगा रहे है कि इस छंटनी में लगभग 2200 लोगों की नौकरी गई है। उनके अनुसार, यह हमारी टीम का लगभग 15 प्रतिशत है। क्रिस की माने तो ये छंटनी लगभग हर टीम में जैसे फंक्शन, लेवल और क्षेत्र से इंडीड और इंडीड फ्लेक्स में की गई है।  

इसकी जानकारी देते हुए क्रिस ने कहा है कि वे एक ऐसी कंपनी का नेतृत्व कर रहे है जो लोगों को उनके मनपसंद नौकरियां दिलाता है, ऐसे में उनके अनुसार हर किसी के लिए नौकरी कितनी महत्वपूर्ण चीज है, वह हर दिन इसके बारे में सोचते रहते है। क्रिस को आगे कहते हुए सुना गया है कि नौकरी खोना आर्थिक और भावनात्मक रूप से असाधारण रूप से कठिन होता है। 

दुनिया के सभी देशों के कर्मचारी को मिलेगा एक मेल- सीईओ 

सीईओ क्रिस हाम्स ने आगे कहा है कि दुनिया भर में कंपनी में काम करने वाले पूर्व कर्मचारियों को कंपनी के तरफ से एक मेल जाएगा जिसमें सब जानकारी दी गई है। सीईओ के अनुसार, यह मेल  यूके, आयरलैंड, नीदरलैंड, जापान और इसके बाहर में काम करने वाले कर्मचारियों को भेजा जाएगा। 

सीईओ के मुताबिक, मेल में अगर किसी की पॉजिशन प्रभावित हुई है तो इसे आधार पर मेल दिया जाएगा और अगर उसकी पॉजिशन ठीक है तो यह भी बता दिया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि कर्मचारियों को 16 सप्ताह का मूल वेतन,या सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए दो सप्ताह, जो भी अधिक हो, उसे प्राप्त होगा।
 

Web Title: Major job portal Indeed made a big layoff showed the way out to 2200 employees from almost every sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे