नवबंर में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टर बिक्री 15 प्रतिशत घटी
By भाषा | Updated: December 1, 2021 15:36 IST2021-12-01T15:36:22+5:302021-12-01T15:36:22+5:30

नवबंर में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टर बिक्री 15 प्रतिशत घटी
नयी दिल्ली, एक दिसंबर महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. की नवंबर, 2021 में कुल ट्रैक्टर बिक्री 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,681 इकाई रही।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 32,726 इकाइयों की बिक्री की थी।
इस साल नवंबर में उसके ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री 17 प्रतिशत घटकर 26,094 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 31,619 इकाई थी।
हालांकि, निर्यात पिछले साल नवंबर के 1,107 इकाई से 43 प्रतिशत बढ़कर 1,587 इकाई रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।