महिंद्रा कच्चे माल की लागत बढ़ने के साथ कर रही है विकल्पों का आकलन

By भाषा | Updated: May 9, 2021 15:17 IST2021-05-09T15:17:53+5:302021-05-09T15:17:53+5:30

Mahindra is assessing options as raw material costs rise | महिंद्रा कच्चे माल की लागत बढ़ने के साथ कर रही है विकल्पों का आकलन

महिंद्रा कच्चे माल की लागत बढ़ने के साथ कर रही है विकल्पों का आकलन

नयी दिल्ली, नौ मई घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा हाल में जिंसों खासकर स्टील के दाम में तेजी पर नजर रख रही है। कंपनी अपने कारोबार के हितों की रक्षा के लिये कोई कदम उठाने से पहले यह देखेगी कि चीजें कहां जाकर रूकती है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह कहा।

पिछले कुछ दिनो में इस्पात बनाने वाली घरेलू कंपनियों ने ‘हॉट रोल्ड कॉयल’ (एचआरसी) और ‘कोल्ड रोल्ड कॉयल’ (सीएआरसी) के दाम क्रमश: 4,000 रुपये और 4,500 रुपये प्रति टन की वृद्धि की है।

एचआरसी और सीआरसी ‘फ्लैट’ इस्पात हैं, जिसका उपयोग वाहन, उपकरणों और निर्माण क्षेत्रों में होता है।

कीमत में वृद्धि के बाद एचआरसी की लगत 67,000 टन जबकि सीआरसी की 80,000 टन बैठेगी ।

सूत्रों के अनुसार एचआरसी तथा सीआरसी के दाम में मई के मध्य या जून की शुरूआत में 2,000 से 4,000 रुपये प्रति टन की और वृद्धि की जा सकती है।

कच्चे माल की लागत में वृद्धि की भरपाई के लिये टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी इंडिया पहले ही कीमत वृद्धि की घोषणा कर चुकी हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वाहन इकाई) विजय नाकरा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वाहन कंपनियां लागत को प्रबंधित करने के लिये कई कदम उठाती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमेशा चलने वाली प्रक्रिया है। हमारी हमेशा यह कोशिश होती है कि आतंरिक उपायों से जिंसों के दाम में तेजी की भरपाई की जा सके। यह स्थिर लागत को प्रबंधित करके या इंजीनियरिंग प्रबंधन के जरिये किया जाता है।’’

नाकरा ने कहा कि कंपनी ने जिंसों के दाम में पिछले कई महीनों की तेजी को देखते हुए कंपनी ने अप्रैल के मध्य में दाम बढ़ाये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मॉडल और संस्करणों के आधार पर कीमत वृद्धि 1.8 प्रतिशत से 3 प्रतिशत के बीच है। आने वाले समय में, हम यह देखेंगे कि जिंसों के दाम कैसी रहती है और उसके अनुसार उपयुक्त कदम उठाये जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra is assessing options as raw material costs rise

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे