महिन्द्रा समूह ने अमित सिन्हा को अध्यक्ष समूह-रणनीति नियुक्त किया

By भाषा | Updated: December 1, 2020 15:05 IST2020-12-01T15:05:07+5:302020-12-01T15:05:07+5:30

Mahindra Group appointed Amit Sinha as Chairman Group-Strategy | महिन्द्रा समूह ने अमित सिन्हा को अध्यक्ष समूह-रणनीति नियुक्त किया

महिन्द्रा समूह ने अमित सिन्हा को अध्यक्ष समूह-रणनीति नियुक्त किया

नयी दिल्ली, एक दिसंबर विविध क्षेत्रों में कार्यरत वाले महिंद्रा समूह ने अमित सिन्हा को अध्यक्ष-समूह रणनीति नियुक्त किया है।

समूह की कृषि उपकरण, वाहन से लेकर रक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी तक के क्षेत्रों में उपस्थिति है। कंपनी ने कहा कि सिन्हा समूह के विभिन्न कारोबार क्षेत्रों के साथ मिलकर काम करेंगे और वृद्धि तथा आमदनी बढ़ाने के अवसर तलाशेंगे।

कंपनी की ओर मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘‘वह तालमेल, जोखिम और आर्थिक कार्यों की भी देखरेख करेंगे तथा अमेरिका, एशिया-प्रशांत और अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय तालमेल कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’’

इसमें कहा गया है कि सिन्हा, महिंद्रा ग्रुप के उप प्रबंध निदेशक और समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीएफओ) अनीश शाह को रिपोर्ट करेंगे। वह समूह की कॉरपोरेट कार्यालय का नेतृत्व करने वाली टीम का हिस्सा रहेगे।

उनकी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, शाह ने कहा, ‘‘भारत में और विश्व स्तर पर अमित के अनुभव की पूंजी हमें समूह में वांछित परिवर्तन और सफलता लाने में मदद करेगी।’’

सिन्हा इससे पहले बेन एंड कंपनी में वरिष्ठ भागीदार और निदेशक थे, जहां उन्होंने 18 साल तक काम किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra Group appointed Amit Sinha as Chairman Group-Strategy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे