Mahila Samman Bachat Patra Yojana: ₹131.97 करोड़ का निवेश, 7 माह में 11789 खाते खोले, योजना लाभ उठाएं और कैसे खाता खुलवाएं

By सैयद मोबीन | Published: November 23, 2023 11:26 AM2023-11-23T11:26:30+5:302023-11-23T11:29:11+5:30

Mahila Samman Bachat Patra Yojana MSSC Scheme: डाक विभाग द्वारा नारी शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को बचत पत्र खोलने के लिए प्रोत्साहिन किया जा रहा है.

Mahila Samman Bachat Patra Yojana MSSC Scheme Savings Certificate Scheme post office Investment of ₹ 131 crore 97 lakh 53 thousand 900 rupees, 11789 Mahila accounts opened in 7 months avail scheme benefits and how to open account | Mahila Samman Bachat Patra Yojana: ₹131.97 करोड़ का निवेश, 7 माह में 11789 खाते खोले, योजना लाभ उठाएं और कैसे खाता खुलवाएं

file photo

Highlightsसाढ़े 7 महीनों में 18 नवंबर 2023 तक 11 हजार 789 महिला सम्मान बचत खाते खोले गए हैं.महिलाओं ने 131 करोड़ 97 लाख 53 हजार 900 रुपए का निवेश किया है.भविष्य में इनकी संख्या और निवेश बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

नागपुरः डाक विभाग द्वारा शुरू की गई महिला सम्मान बचत पत्र योजना को लगभग साढ़े 7 महीने पूरे हो गए हैं. अप्रैल 2023 से शुरू हुई इस योजना को नागपुर शहर में महिलाओं का बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है. इन साढ़े 7 महीनों में 18 नवंबर 2023 तक 11 हजार 789 महिला सम्मान बचत खाते खोले गए हैं.

इनमें महिलाओं ने 131 करोड़ 97 लाख 53 हजार 900 रुपए का निवेश किया है. फिलहाल शहर में डाक विभाग द्वारा नारी शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को बचत पत्र खोलने के लिए प्रोत्साहिन किया जा रहा है. इसलिए भविष्य में इनकी संख्या और निवेश बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

महिला बचत पत्र योजना क्या है?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना महिलाओं के लिए शुरू की गई एकमुश्त जमा योजना है. इसमें हर उम्र की महिलाएं निवेश कर सकती हैं. इसमें जमा की गई रकम पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. इसमें महिलाएं 1 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती हैं. दो साल बाद जमा की गई रकम और ब्याज मिलाकर पूरा पैसा वापस मिल जाता है. किसी भी उम्र की महिलाएं और लड़कियां 31 मार्च 2025 तक इस योजना का लाभ ले सकती हैं.

7.5 माह में ₹131.97 करोड़ का निवेश

अप्रैल से शुरू हुई इस योजना के तहत नागपुर शहर विभाग के तहत 18 नवंबर 2023 तक 11 हजार 789 महिला सम्मान बचत खाते खोले गए हैं. इनमें महिलाओं ने 131 करोड़ 97 लाख 53 हजार 900 रुपए का निवेश किया है.

ये दस्तावेज हैं जरूरीः खाता खोलते समय एक फॉर्म भरना होगा. इसके साथ में केवाईसी दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलर फोटो आदि देना पड़ता है.

₹2 लाख पर 2 साल में मिलेगा ₹32 हजार ब्याज

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत 2 लाख रुपए जमा कराने पर 7.5 प्रतिशत ब्याज दर से दो साल बाद कुल रिटर्न के रूप में 2 लाख 32 हजार रुपए मिलेंगे. इस तरह 32 हजार रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे.

महिलाएं इस योजना का लाभ लें

नागपुर शहर डाक विभाग के तहत अप्रैल 2023 से लेकर 18 नवंबर 2023 के बीच 11 हजार 789 महिला सम्मान बचत पत्र जारी किए गए हैं. इनमें महिलाओं द्वारा 131 करोड़ 97 लाख 53 हजार 900 रुपए का निवेश किया है. फिलहाल नारी शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ लें. - रेखा रिजवी, वरिष्ठ अधीक्षक, डाकघर, नागपुर शहर विभाग

English summary :
Mahila Samman Bachat Patra Yojana MSSC Scheme Savings Certificate Scheme post office Investment of ₹131-97 crore, 11789 Mahila accounts opened in 7 months avail scheme benefits and how to open account


Web Title: Mahila Samman Bachat Patra Yojana MSSC Scheme Savings Certificate Scheme post office Investment of ₹ 131 crore 97 lakh 53 thousand 900 rupees, 11789 Mahila accounts opened in 7 months avail scheme benefits and how to open account

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे