Mahila Samman Bachat Patra: एमएसएससी पर 7.5 फीसदी हिसाब से ब्याज, 1000 से लेकर 2 लाख रुपए तक करें निवेश, जानिए कहां खुलेगा खाता?

By सैयद मोबीन | Updated: June 27, 2023 11:53 IST2023-06-27T11:52:33+5:302023-06-27T11:53:49+5:30

Mahila Samman Bachat Patra: योजना में महिलाएं कम से कम 1 हजार रुपए और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती हैं. इस योजना में दो साल बाद जमा राशि और ब्याज को मिलाकर पूरा पैसा मिल जाता है.

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 7-5% interest on MSSC invest from Rs 1000 to Rs 2 lakh know where account will be opened | Mahila Samman Bachat Patra: एमएसएससी पर 7.5 फीसदी हिसाब से ब्याज, 1000 से लेकर 2 लाख रुपए तक करें निवेश, जानिए कहां खुलेगा खाता?

Mahila Samman Bachat Patra: एमएसएससी पर 7.5 फीसदी हिसाब से ब्याज, 1000 से लेकर 2 लाख रुपए तक करें निवेश, जानिए कहां खुलेगा खाता?

Highlightsनागपुर में अब तक 4640 महिलाओं ने 47 करोड़ 98 लाख 15 हजार 400 रुपए का निवेश किया है.आपको 7.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से दो साल बाद कुल रिटर्न 232,044 रुपए मिलेगा. आप 32,044 रुपए अतिरिक्त हासिल कर सकेंगी.

नागपुरः महिला सम्मान बचत पत्र योजना (एमएसएससी) महिलाओं के लिए एकमुश्त जमा योजना है. 1 अप्रैल 2023 से शुरू हुई इस योजना में किसी भी आयु की महिलाएं निवेश कर सकती हैं. एमएसएससी में जमा की गई रकम पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.

इस योजना में महिलाएं कम से कम 1 हजार रुपए और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती हैं. इस योजना में दो साल बाद जमा राशि और ब्याज को मिलाकर पूरा पैसा मिल जाता है. नागपुर शहर सहित जिले में अब तक 4640 महिलाओं ने 47 करोड़ 98 लाख 15 हजार 400 रुपए का निवेश किया है.

ज्यादा से ज्यादा ₹2 लाख का निवेश

इस योजना में महिलाएं कम से कम 1000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती हैं. इसमें दो साल बाद डिपॉजिट राशि और ब्याज समेत पूरा पैसा मिल जाता है. इसमें तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर 7.5 प्रतिशत दिया जा रहा है. महिलाएं और बेटियां इस योजना का लाभ 31 मार्च 2025 तक ले सकती हैं.

₹2 लाख पर 2 वर्षों में ₹32 हजार ब्याज

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत यदि आप 2 लाख रुपए जमा करती हैं तो आपको 7.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से दो साल बाद कुल रिटर्न 232,044 रुपए मिलेगा. अर्थात आप 32,044 रुपए अतिरिक्त हासिल कर सकेंगी. यह कुल रकम आप किसी भी जरूरत को पूरी करने के लिए खर्च कर सकती हैं.

ढाई माह में 47.98 करोड़ का निवेश

पिछले ढाई माह में नागपुर जिले में 4640 महिलाओं ने इस योजना में 47 करोड़ 98 लाख 15 हजार 400 रुपए का निवेश किया है. इसमें नागपुर शहर में 3145 महिलाओं ने 37 करोड़ 68 लाख 91 हजार 500 रुपए निवेश किए गए जबकि ग्रामीण में 1495 महिलाओं द्वारा 10 करोड़ 29 लाख 23 हजार 900 रुपए का निवेश किया गया.

महिला सम्मान बचत पत्र योजना महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छी और फायदेमंंद है. इस योजना के लिए कोई आयुसीमा भी नहीं है. आप अपनी एक दिन की बेटी के नाम भी खाता खुलवा सकते हैं. इसलिए महिलाएं इस योजना का लाभ जरूर लें.

अब तक नागपुर शहर सहित जिले में योजना के तहत 4640 खाते खोले गए हैं, जिनमें 47 करोड़ 98 लाख 15 हजार 400 रुपए का निवेश किया गया है. - जयंत दाऊ, सहायक अधीक्षक (डाकघर), नागपुर शहर विभाग

कहां खुलेगा खाता?

अगर आप भी महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करना चाहती हैं तो पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों में खाता खुलवा सकती हैं. किसी भी उम्र की महिला इसमें निवेश कर सकती है. नाबालिग लड़की के नाम पर उसके अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं. खाता खोलते समय फॉर्म-1 भरना होगा, साथ ही केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलर फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी.

समय पड़ने पर निकाली जा सकती है जमा रकम

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश की गई रकम को जरूरत पड़ने पर बीच में निकालने की सुविधा भी दी गई है. हालांकि, योजना के 1 साल पूरा होने के बाद ही आंशिक निकासी का विकल्प मिलेगा. इसके तहत आवेदक योजना में जमा राशि का कुल 40 फीसदी ही रकम ही निकाल पाएंगे.

नहीं है कोई जोखिम

महिला सम्मान बचत पत्र में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा समर्थित है. इसके अलावा इस योजना में आप आंशिक निकासी भी कर सकते हैं.

Web Title: Mahila Samman Bachat Patra Yojana 7-5% interest on MSSC invest from Rs 1000 to Rs 2 lakh know where account will be opened

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे