Maharashtra News: पुणे और ठाणे में मेट्रो रेल, चुनावी साल में महाराष्ट्र पर तोहफे की बारिश!, जानें खर्च और रूट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2024 10:26 IST2024-08-17T10:23:22+5:302024-08-17T10:26:08+5:30

Maharashtra News: मार्केट यार्ड, बिबवेवाड़ी, बालाजी नगर और कटराज उपनगरों जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ेंगे।

Maharashtra News Metro Rail in Pune and Thane gifts rain Maharashtra in election year know cost and route | Maharashtra News: पुणे और ठाणे में मेट्रो रेल, चुनावी साल में महाराष्ट्र पर तोहफे की बारिश!, जानें खर्च और रूट

file photo

Highlightsकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना को भी मंजूरी दी। 29 किलोमीटर का कॉरिडोर 22 स्टेशनों के साथ ठाणे शहर के पश्चिमी हिस्से की परिधि के साथ-साथ चलेगा। नेटवर्क एक तरफ उल्हास नदी और दूसरी तरफ संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से घिरा हुआ है।

Maharashtra News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विधानसभा चुनाव वाले महाराष्ट्र के पुणे और ठाणे तथा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना चरण-3 के दो गलियारों को मंजूरी दे दी गई है। एक बयान में सरकार ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो चरण-1 परियोजना की मौजूदा पीसीएमसी-स्वारगेट मेट्रो लाइन के स्वारगेट से कटराज भूमिगत लाइन विस्तार को मंजूरी दे दी। इस नए विस्तार को लाइन-एल बी एक्सटेंशन के रूप में जाना जाता है और यह 5.46 किलोमीटर तक फैला होगा और इसमें तीन भूमिगत स्टेशन शामिल होंगे, जो मार्केट यार्ड, बिबवेवाड़ी, बालाजी नगर और कटराज उपनगरों जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ेंगे।

बयान में कहा गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना को भी मंजूरी दी। ये 29 किलोमीटर का कॉरिडोर 22 स्टेशनों के साथ ठाणे शहर के पश्चिमी हिस्से की परिधि के साथ-साथ चलेगा। ये नेटवर्क एक तरफ उल्हास नदी और दूसरी तरफ संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से घिरा हुआ है।

बयान में कहा गया कि इस परियोजना से हरित गैस उत्सर्जन में कमी लाने में मदद मिलने की उम्मीद है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 12,200.10 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार की समान हिस्सेदारी के साथ-साथ द्विपक्षीय एजेंसियों से आंशिक वित्त पोषण भी शामिल है।

ठाणे और पुणे में मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मिली है। राज्य विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है। कैबिनेट ने बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के चरण-3 में 31 स्टेशनों वाले 44.65 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर को मंजूरी दी।

बयान में कहा गया कि चरण-3 की कुल परियोजना पूर्णता लागत 15,611 करोड़ रुपये है जिसे वर्ष 2029 तक चालू किया जाना है। बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के तीसरे चरण को मंजूरी दे दी जिसमें 31 स्टेशनों वाले और 44.65 किलोमीटर लंबे दो एलिवेटेड कॉरिडोर होंगे।” 

अमित शाह ने मेट्रो, हवाई अड्डा परियोजनाओं पर मंत्रिमंडल के फैसले की सराहना की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु, ठाणे और पुणे में मेट्रो परियोजनाओं तथा बागडोगरा और बिहटा में हवाई अड्डे के विस्तार की योजना से संबंधित केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की शुक्रवार को सराहना करते हुए कहा कि इन पहलों से पर्यटन, वित्तीय और शैक्षिक केंद्रों के रूप में उनकी प्रमुखता बढ़ेगी। शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण पर काम करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बेंगलुरु, ठाणे और पुणे में तीन प्रमुख मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा, ''बेंगलुरु में मेट्रो रेल परियोजना से शहर वित्तीय रूप से मजबूत होगा। वहीं ठाणे और पुणे मेट्रो परियोजनाएं पर्यटन और शिक्षा केंद्रों के रूप में उनकी प्रमुखता को बढ़ाएंगी। दूरदर्शी पहल के लिए मोदी जी का आभार।

Web Title: Maharashtra News Metro Rail in Pune and Thane gifts rain Maharashtra in election year know cost and route

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे