AI नीति और मिशन लॉच करेगा मप्र, सीएम मोहन यादव ने ‘मध्यप्रदेश स्पेसटेक पॉलिसी-2026’ का किया शुभारंभ 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 15, 2026 16:23 IST2026-01-15T16:23:22+5:302026-01-15T16:23:49+5:30

AI का उपयोग केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और सुशासन व समावेशी विकास को मजबूती देने के लिए हो : मुख्यमंत्री डॉ. यादव।

Madhya Pradesh launch AI policy and mission CM Mohan Yadav launched Madhya Pradesh Spacetech Policy-2026 | AI नीति और मिशन लॉच करेगा मप्र, सीएम मोहन यादव ने ‘मध्यप्रदेश स्पेसटेक पॉलिसी-2026’ का किया शुभारंभ 

file photo

Highlightsप्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नवाचार और तकनीकी विकास को नई गति देगा।  जगद्गुरु शंकराचार्य जी की साधना-स्थली ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर स्थित है।

भोपालः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित ‘मध्यप्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस–2026’ के अवसर पर रिमोट का बटन दबाकर ‘मध्यप्रदेश स्पेसटेक पॉलिसी-2026’ का शुभारंभ किया। इस दौरान  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में भोपाल में आयोजित ‘मध्यप्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस–2026’ के दौरान महत्वपूर्ण एमओयू का आदान-प्रदान हुआ, जो प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नवाचार और तकनीकी विकास को नई गति देगा।‘मध्यप्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस–2026’ के दौरान महत्वपूर्ण एमओयू का आदान-प्रदान हुआ, जो प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नवाचार और तकनीकी विकास को नई गति देगा। 

मध्य प्रदेश AI नीति और मिशन भी लॉच करेगा : CM 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि एआई का उपयोग केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए किया जाए, ताकि जनकल्याण, सुशासन व समावेशी विकास को नई मजबूती मिले।आने वाले समय में मध्यप्रदेश AI नीति और मिशन भी लॉच करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि भगवान श्रीकृष्ण की ज्ञान-भूमि उज्जैन में और जगद्गुरु शंकराचार्य जी की साधना-स्थली ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर स्थित है।

मुख्यमंत्री जी ने कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘मध्यप्रदेश रीजनल एआई इंपैक्ट कॉन्फ्रेंस–2026’ के अंतर्गत एआई लिटरेसी मिशन के तहत ‘फ्यूचर स्किल्स फॉर एआई–पावर्ड भारत’ पहल के लिए कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ युवाओं में एआई के प्रति जागरूकता फैलाएगा।

रीजनल एआई इम्पैक्ट समिट का एक सराहनीय पहल

मध्यप्रदेश क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस–2026 में  श्री अभिषेक सिंह, सीईओ, इंडिया एआई मिशन ने बताया कि केन्द्र सरकार के सहयोग से मध्यप्रदेश के आईटीआई और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में मॉडर्न डाटा लैब्स बनाई जा रही हैं। इसके माध्यम से लाखों युवाओं को आधुनिक कौशल सिखाने और रोजगार के लिए तैयार करने हेतु ट्रेनिंग दी जा सकेगी। विजनरी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में रीजनल एआई इम्पैक्ट समिट का भोपाल में व्यापक स्तर पर आयोजन एक सराहनीय पहल है।

एआई के साथ विकसित भारत का सफर

कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन से शुरू हो रहा है ​एक देशव्यापी अभियान - इंडिया एआई मिशन, इसका प्रथम चरण है युवा एआई फॉर ऑल की लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

Web Title: Madhya Pradesh launch AI policy and mission CM Mohan Yadav launched Madhya Pradesh Spacetech Policy-2026

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे