मैक्रोटेक डेवलपर्स ने क्यूआईपी से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: November 18, 2021 17:17 IST2021-11-18T17:17:33+5:302021-11-18T17:17:33+5:30

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने क्यूआईपी से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, 18 नवंबर रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने संस्थागत निवेशकों को शेयरों की बिक्री के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल कारोबार विस्तार तथा अपना कर्ज का बोझ कम करने के लिए करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है और 'लोढ़ा' ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है। कंपनी का नाम पहले लोढ़ा डेवलपर्स था।
पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ‘‘हमने क्यूआईपी (पात्र संस्थागत नियोजन) प्रक्रिया के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। घरेलू और वैश्विक निवेशकों की ओर से 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयरों की मांग की गई थी।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2,500 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बाद छह महीने से भी कम समय में यह राशि जुटाई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।