नयी दिल्ली, 24 मार्च दवा कंपनी ल्यूपिन ने बुधवार को कहा कि स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित उसके कारोबार ल्युपिनलाइफ ने हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पुलिस के साथ साझेदारी की है।
ल्युपिन के शेयर बाजार को बताया कि कुंभ मेले के दौरान ल्युपिन लाइफ हरिद्वार में तैनात पुलिसकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के स्वयंसेवकों को पांच लाख ल्युपिसेफ हैंड सेनिटाइजर देगी, ताकि उन्हें कोविड-19 और अन्य संक्रमणों से सुरक्षित रखा जा सके।
ल्युपिनलाइफ कंज्यूमर हेल्थकेयर के प्रमुख अनिल कौशल ने कहा, ‘‘उत्तराखंड पुलिस के साथ साझेदारी करके हम खुश हैं, जो इस विशाल आयोजन का सफलतापूर्वक प्रबंध कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।