तमिलनाडु के सरकारी अस्पतालों को छह ऑक्सीजन संयंत्र दान करेगी एलएंडटी
By भाषा | Updated: June 7, 2021 17:18 IST2021-06-07T17:18:36+5:302021-06-07T17:18:36+5:30

तमिलनाडु के सरकारी अस्पतालों को छह ऑक्सीजन संयंत्र दान करेगी एलएंडटी
चेन्नई, सात जून इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने तमिलनाडु के सरकारी अस्पतालों को छह ऑक्सीजन संयंत्र दान करने की प्रतिबद्धता जतायी है।
कंपनी ने यहां कहा कि तिरुवल्लूर जिले के एक अस्पताल को इस तरह की पहली ऑक्सीजन इकाई की आपूर्ति की गयी।
एलएंडटी ने तिरुवल्लूर के पोन्नेरी में स्थित एक सरकारी अस्पताल को 500 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) की उत्पादन क्षमता वाले संयंत्र की आपूर्ति की है और दूसरे अस्पतालों को भी ऐसे पांच संयंत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है।
कंपनी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत ऑक्सीजन संयंत्र और वेंटिलेटर, मोबाइल एक्स-रे इकाई एवं ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जैसे आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों सहित अन्य का वितरण करती रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।