उपराज्यपाल ने जम्मू क्षेत्र में 44.14 करोड़ रुपए की 35 विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: July 15, 2021 23:15 IST2021-07-15T23:15:52+5:302021-07-15T23:15:52+5:30

Lt Governor inaugurates 35 power projects worth Rs 44.14 crore in Jammu region | उपराज्यपाल ने जम्मू क्षेत्र में 44.14 करोड़ रुपए की 35 विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन किया

उपराज्यपाल ने जम्मू क्षेत्र में 44.14 करोड़ रुपए की 35 विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन किया

जम्मू, 15 जुलाई जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को 44.14 करोड़ रुपये की 35 बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिससे जम्मू संभाग में कुल उत्पादन क्षमता में 367 मेगावोल्ट एम्पीयर (एमवीए) की वृद्धि हुई है।

इस अवसर पर उपराज्यपाल ने विद्युत विकास विभाग की कई ई-सेवाओं का भी शुभारंभ किया, जिसमें ऑनलाइन मोड के माध्यम से नया बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा करने का नया प्रावधान शामिल है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, लोग अपनी सुविधा के लिए ऑनलाइन ग्राहक पोर्टल का उपयोग करने के अलावा ऑनलाइन बिल भुगतान, ऑनलाइन शिकायत निवारण, ऑनलाइन सुरक्षा जमा राशि गणना की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

सिन्हा ने परियोजनाओं के कार्यान्वयन में देरी की पिछली प्रथाओं को समाप्त करने के केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन के मिशन को दोहराते हुए, सिन्हा ने कहा कि वर्तमान प्रशासन जवाबदेह और उत्तरदायी शासन के सिद्धांत पर काम कर रहा है और नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए विकास परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt Governor inaugurates 35 power projects worth Rs 44.14 crore in Jammu region

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे