लोढ़ा ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा के लिए टाटा पावर से हाथ मिलाया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 16:57 IST2021-09-09T16:57:09+5:302021-09-09T16:57:09+5:30

Lodha Group ties up with Tata Power for electric vehicle charging facility | लोढ़ा ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा के लिए टाटा पावर से हाथ मिलाया

लोढ़ा ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा के लिए टाटा पावर से हाथ मिलाया

नयी दिल्ली, नौ सितंबर रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा ग्रुप ने अपनी आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए टाटा पावर के साथ गठजोड़ किया है।

बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि लोढ़ा ग्रुप ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में अपनी सभी आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचा उपलब्ध कराने के लिए करार किया है।

इस करार से लोढ़ा ग्रुप की भविष्य में शून्य-कॉर्बन के प्रति प्रतिबद्धता का भी पता चलता है।

बयान में कहा गया है कि लोढ़ा ग्रुप अपने पर्यावरणनुकूल लक्ष्यों के क्रियान्वयन को लेकर सही दिशा में है। यह भागीदारी वैश्विक स्तर पर कॉर्बन समाप्त करने के एजेंडा की दिशा में एक और कदम है।

इस भागीदारी के तहत टाटा पावर एमएमआर और पुणे में लोढ़ा की परियोजनाओं में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी।

ये चार्जिंग सुविधाएं लोढ़ा ग्रुप के सभी निवासियों तथा वहां आने वाले अन्य ईवी मालिकों को उपलब्ध होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lodha Group ties up with Tata Power for electric vehicle charging facility

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे