Car loan interest rates: किफायती दरों पर कार लोन दे रहे हैं ये बैंक, जीरो डाउन पेमेंट की पेशकश, देखें लिस्ट

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 21, 2024 13:10 IST2024-05-21T13:09:23+5:302024-05-21T13:10:30+5:30

कार लोन की ब्याज दरें कई कारकों से प्रभावित होती हैं। अगर आपकी इनकम अच्छी है तो कम दरों पर लोन मिल सकता है। वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए लोन की समय सीमा दरों को प्रभावित करती है। लंबी अवधि पर आम तौर पर बढ़ते जोखिम के कारण अधिक ब्याज होता है।

List of latest car loan interest rates zero down payment affordable rates | Car loan interest rates: किफायती दरों पर कार लोन दे रहे हैं ये बैंक, जीरो डाउन पेमेंट की पेशकश, देखें लिस्ट

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूको बैंक 8.45 से 10.55 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा हैयूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.70 से 10.45 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा हैकेनरा बैंक 8.70 से 12.70 10,307 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है

List of latest car loan interest rates: अपनी खुद की कार होना हर मध्यवर्गीय परिवार का सपना होता है। लेकिन कारों की बढ़ती कीमत के कारण पूरे पैसे चुका कर कार घर लाना सबके लिए संभव नहीं होता। ऐसे में लोग कार लोन का सहारा लेते हैं। लोन की ईआमआई और डाउन पेमेंट को लेकर बहुत सारे लोग असमंजस में रहते हैं। ऐसे में अब कुछ बैंक जीरो डाउन पेमेंट पर कार लोन देने की पेशकश कर रहे हैं। ये लोन चुनिंदा मॉडलों के लिए ऑन-रोड कीमत का 100% कवर करते हैं। इसका मतलब है कि आप डाउन पेमेंट के बोझ के बिना भी अपनी सपनों की कार घर ला सकते हैं।

शीर्ष बैंकों द्वारा प्रस्तावित नवीनतम कार लोन ब्याज दरों की सूची

यूको बैंक 8.45 से 10.55 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है। इसमें आपकी इएमआई 10,246 से 10,759 रु. बनेगी। लोन की प्रोसेसिंग फीस शून्य है। 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.70  से 10.45 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है। इसमें आपकी इएमआई 10,307 से 10,735 रु. बनेगी। लोन की प्रोसेसिंग फीस 1,000 रू है। 

केनरा बैंक  8.70 से 12.70 10,307 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है।  इसमें आपकी इएमआई 10,307 - 11,300 रु. बनेगी। लोन की प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 2500 रू होगी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.70 से 13.00 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है।  इसमें आपकी इएमआई 10,307 - 11,377 रु. बनेगी। लोन की प्रोसेसिंग फीस 1,000 होगी।

पंजाब नेशनल बैंक  8.75 से 10.60 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है।  इसमें आपकी इएमआई 10,319 से 10,772 रु. बनेगी। लोन की प्रोसेसिंग फीस 1,000 - 1,500 होगी।

भारतीय स्टेट बैंक 8.75 से 9.80 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है।  इसमें आपकी इएमआई 10,319 से 10,554 रू. बनेगी। लोन की प्रोसेसिंग फीस 1500 तक होगी।

बता दें कि कार लोन की ब्याज दरें कई कारकों से प्रभावित होती हैं।  अगर आपकी इनकम अच्छी है तो कम दरों पर लोन मिल सकता है। वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए लोन की समय सीमा  दरों को प्रभावित करती है। , लंबी अवधि पर आम तौर पर बढ़ते जोखिम के कारण अधिक ब्याज होता है। युवा वेतनभोगी को अक्सर बेहतर शर्तें मिलती हैं क्योंकि उनके पास चुकाने के लिए अधिक समय होता है। प्रतिष्ठित निर्माताओं की नई कारें आमतौर पर पुराने मॉडलों की तुलना में कम दरों पर मिलती हैं। प्रतिष्ठित कंपनी में रोजगार से ऋण की स्थिति बेहतर हो सकती है। इसके अलावा एक बड़ा अग्रिम भुगतान (डाउन पेमेंट) कम ब्याज दरों पर लोन मिलने में मदद कर सकता है। 

Web Title: List of latest car loan interest rates zero down payment affordable rates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे