स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र में जीवन बीमा कंपनियां बड़ी भूमिका निभाएं : पारेख

By भाषा | Updated: June 27, 2021 16:46 IST2021-06-27T16:46:07+5:302021-06-27T16:46:07+5:30

Life insurance companies should play a bigger role in healthcare ecosystem: Parekh | स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र में जीवन बीमा कंपनियां बड़ी भूमिका निभाएं : पारेख

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र में जीवन बीमा कंपनियां बड़ी भूमिका निभाएं : पारेख

नयी दिल्ली, 27 जून भारत में जीवन बीमा कंपनियों को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में पारिस्थतिकी तंत्र बनाने को अधिक बड़ी भूमिका की अनुमति होनी चाहिए। एचडीएफसी लाइफ के चेयरमैन दीपक एस पारेख ने कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही है।

पारेख ने कहा कि इससे जीवन बीमा कंपनियां ‘बाधक’ के बजाय ‘बदलाव’ की भूमिका निभा सकेंगी।

पारेख ने कंपनी की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह साल काफी अनिश्चितता के साथ शुरू हुआ। महामारी की वजह से मानव जीवन का काफी नुकसान हुआ और यह अब सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए चुनौती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के असाधारण संकट के बीच हमें तेजी से आगे बढ़ना होगा और वर्चुअल कार्य मॉडल के अनुरूप खुद को ढालना होगा।

उन्होंने कहा कि नए कारोबारी प्रीमियम के लिहाज से हम निरंतर शीर्ष दो निजी क्षेत्र की कंपनियों में बने हुए हैं। साल के दौरान हमारा प्रीमियम 20,107 करोड़ रुपये और बाजार हिस्सेदारी 21.5 प्रतिशत रही।

पारेख ने कहा कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आर्थिक सुस्ती, वित्तीय क्षेत्र में तरलता के संकट और ग्राहकों की प्राथमिकताओं में बदलाव के बीच अनिश्चित कारोबारी माहौल में यह आंकड़ा हासिल कर पाई है।

उन्होंने कहा कि कंपनी की विविधता वाले वितरण नेटवर्क की रणनीति से इसमें मदद मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी प्रौद्योगिकी क्षमता के विस्तार के लिए निवेश जारी रखेंगे। मेरा मानना है कि अब समय आ गया है जबकि बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण बीमा कंपनियों को बाधक के बजाय बदलाव लाने की भूमिका निभाने की अनुमति दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Life insurance companies should play a bigger role in healthcare ecosystem: Parekh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे